CM Yogi Speech in Vidhansabha: सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान महाकुंभ 2025 और कुंभ 2013 के आयोजनों के लेकर सपा सरकार पर हमला बोला. इस दौरान सीएम योगी 2013 में हुए घोटले का भी जिक्र किया.
Trending Photos
UP CM Yogi Speech in Budget Session 2025: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के बजट सत्र में महाकुंभ 2025 की तैयारियों और 2013 के कुंभ में हुई अव्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 2013 में प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी, जिसमें कई श्रद्धालुओं की जान चली गई थी. उस समय प्रदेश सरकार केंद्र पर आरोप लगा रही थी, वहीं केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच समन्वय का अभाव था. उन्होंने 2014 की कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि 2013 के आयोजन में करोड़ों रुपये की अनियमितताएं हुई थीं, जिससे आम श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
महाकुम्भ 2025 बनाम कुंभ 2013 में बड़ा अंतर
वर्ष कुंभ महाकुंभ
आयोजन अवधि 55 दिन 45 दिन
कुंभ का क्षेत्रफल 5000 एकड़ 10000 एकड़
सेक्टरों की संख्या 14 25
पार्किग क्षेत्र 635 हेक्टेयर 1850 हेक्टेयर
अस्थायी घाटों की लंबाई 4 किमी 12 किमी
शटर बस 0 550
रोडवेज बसें 2300 7000
बस स्टैंड 3 7
सड़क चौड़ीकरण 55 किमी 200 से अधिक
आरओबी और अंडरपास कोई नहीं 14 फ्लाई ओवर
पक्के घाट 0 9
रिवर फ्रंट 0 7
गंगा-यमुना की स्वच्छता पर विशेष ध्यान
सीएम योगी ने कहा कि 2013 में गंगा और यमुना इतनी प्रदूषित थीं कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री तक ने गंगा स्नान से इनकार कर दिया था. इस बार 81 नालों को टेप कर 261 MLD सीवर ट्रीटमेंट की व्यवस्था की गई है. संगम का जल अब स्नान और आचमन दोनों के योग्य पाया गया है, जिसका प्रमाण यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड की रिपोर्ट में भी मिला है.
तकनीक और डिजिटल सेवाओं का उपयोग
2025 के महाकुम्भ में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और चैटबॉट्स का उपयोग किया गया है, जो 11 भाषाओं में श्रद्धालुओं की सहायता करेंगे. 2700+ सीसीटीवी कैमरे और 20 ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है.
2013 का कुम्भ: अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का अड्डा
सीएम योगी ने 2013 के कुंभ में हुए घोटालों का खुलासा करते हुए बताया
केंद्र सरकार ने 1141.63 करोड़ और राज्य सरकार ने मात्र 10.57 करोड़ रुपये खर्च किए, फिर भी 59% कार्य अधूरे रह गए.
46.68 करोड़ रुपये सड़क मरम्मत के नाम पर बिना किसी परीक्षण के जारी कर दिए गए.
9 करोड़ 1 लाख रुपये की सामग्री बिना किसी आवश्यकता के खरीदी गई.
23 ठेकेदारों को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये दिए गए.
1 शौचालय पर 900 लोग मजबूर थे, महिला और पुरुष शौचालयों के बीच कोई दीवार नहीं थी.
घाटों पर न चेंजिंग रूम थे, न एंबुलेंस की व्यवस्था थी.
महाकुम्भ 2025 की भव्य व्यवस्थाएं
इस बार
1.5 लाख शौचालय बनाए गए.
500 किलोमीटर चेकर्ड प्लेट, 30 पांटून पुल तैयार.
2000 चेंजिंग रूम, 125 एंबुलेंस, 7 रिवर एंबुलेंस, 1 एयर एंबुलेंस तैनात.
75,000+ पुलिस बल की तैनाती.
10,000 कुम्भ सेवा मित्र श्रद्धालुओं की सेवा में लगे.
1250 किमी पाइपलाइन से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था.
प्रयागराज में 2 से बढ़ाकर 6 एयरोड्रम बनाए गए.
750 से अधिक फ्लाइट्स और चार्टर प्लेन प्रयागराज में उतरे.
3000+ विशेष ट्रेनें श्रद्धालुओं के लिए चलाई गईं.
और पढे़ं: लगा के आग बहारों की बात करते हैं...सीएम योगी का शायराना अंदाज, महाकुंभ पर कैसे अखिलेश को धो डाला
सीएम ने शायराना अंदाज में अखिलेश यादव पर किया पलटवार, विधानसभा में गरजे योगी आदित्यनाथ