Uttarakhand Budget 2025: आज धामी सरकार का बजट, करीब 1 लाख करोड़ का होने का अनुमान, दिखेगी 2027 की चुनावी छाप?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2653253

Uttarakhand Budget 2025: आज धामी सरकार का बजट, करीब 1 लाख करोड़ का होने का अनुमान, दिखेगी 2027 की चुनावी छाप?

Uttarakhand Government Budget 2025: आज उत्तराखंड का बजट पेश होने वाला है. इस बार का बजट सत्र कई मायनों में खास है. ऐसे में आइए जानते हैं सरकार के पिटारे से जनता को क्या मिलने वाला है?

Uttarakhand Budget 2025

Uttarakhand Budget 2925: उत्तराखंड विधानसभा में आज धामी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश करने वाली है. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर 12:30 बजे वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे. इस बजट में तकनीक पर जोर के साथ ही 2027 के चुनावों की छाप दिख सकती है. लोक लुभावन और कल्याणकारी घोषणाओं की बौछार सरकार कर सकती है. यह बजट करीब 1 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित है. पहली बार यह सत्र ई-विधानसभा के रूप में आयोजित किया गया है.

बजट में घोषणाओं की बौछार
सरकार का मुख्य फोकस महिला, युवा, गरीब, किसान और अवस्थापना विकास पर रहेगा. दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड के मतदाताओं ने बीजेपी सरकार को बंपर बहुमत देकर दोबारा सरकार में बिठाया था. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने राज्य की सभी पांच सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाई. जनवरी 2025 में हुए नगर निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया. ऐसे में यह बजट हर वर्ग खासकर युवाओं और महिलाओं के लिए खास रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Budget 2025 Live: उत्तराखंड बजट आज, युवा, महिला, किसान के लिए खजाना खोलेगी धामी सरकार

दो विधेयक और तीन अध्यादेश होंगे पेश 
रिपोर्ट्स की मानें तो धामी सरकार इस बार के सत्र में दो विधेयक और तीन अध्यादेश पेश करेगी. इसके तहत पहला उत्तराखंड नगर निकायों एवं प्राधिकरणों के लिए विशेष प्रावधान (संशोधन) विधेयक 2025 और उत्तराखंड निक्षेपक जमाकर्ता हित संरक्षण (वित्तीय अधिष्ठानों में) निरसन विधेयक 2025 पेश किया जाएगा. ऐसे ही विधानसभा सत्र में तीन अध्यादेश भी पेश किए जाएंगे. जिसमें पहला है उत्तराखंड राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय अध्यादेश-2024, दूसरा उत्तराखंड नगर निकायों एवं प्राधिकरणों के लिए विशेष प्रावधान संशोधन अध्यादेश-2024 और तीसरा उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959) द्वितीय संशोधन अध्यादेश-2024 है.

कैसा था पिछला बजट?
27 फरवरी, 2024 को उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश किया था. उत्तराखंड सरकार का पिछला बजट 89,230 करोड़ का था. पिछले बजट में सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, हरित ऊर्जा, सामाजिक कल्याण पर फोकस था. इसके साथ ही शिक्षा और खेल पर भी जोर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: Dehradun News:डिजिटल हुई उत्तराखंड की विधानसभा, बजट सत्र में पारित होंगे दो विधेयक और तीन अध्यादेश

Trending news