महाकुंभ भगदड़ के पीछे साजिश! 120 संदिग्ध AI कैमरे में कैद, UP STF जोड़ रही तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2629814

महाकुंभ भगदड़ के पीछे साजिश! 120 संदिग्ध AI कैमरे में कैद, UP STF जोड़ रही तार

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में मौनी अमावस्‍या स्‍नान के दौरान संगम नोज पर मची भगदड़ के पीछे किसी साजिश की आशंका जताई जा रही है. अब साजिश के एंगल से भी जांच शुरू कर दी गई है. 

Mahakumbh Stampede

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में मौनी अमावस्‍या स्‍नान पर संगम नोज में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी. मौनी अमावस्‍या स्‍नान के दिन मची भगदड़ के पीछे साजिश की आशंका है. यूपी एसटीएफ ने भगदड़ के पीछे साजिश की जांच भी शुरू कर दी है. साथ में एटीएस भी जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, एक बस से 120 संदिग्‍ध महाकुंभ पहुंचे थे. ये सभी संदिग्‍ध एआई कैमरे में दिखे हैं.  

मौनी अमावस्‍या के दिन रात में मची थी भगदड़ 
सूत्रों के मुताबिक, मौनी अमावस्‍या के दिन रात में करीब एक से दो बजे के बीच संगम नोज पर भगदड़ मच गई थी. इसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी और 90 श्रद्धालु घायल हो गए थे. घायलों को प्रयागराज के स्‍वरूप रानी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. सीएम योगी ने भगदड़ की जांच के लिए न्‍यायिक आयोग का गठन किया है. अब खबरें आ रही हैं कि भगदड़ के पीछे कोई साजिश थी, यूपीएसटीएफ और एटीएस जांच में जुट गई है. 

AI कैमरे में दिखे 120 संदिग्‍ध 
सूत्रों के मुताबिक, महाकुंभ में लगे एआई कैमरे में 120 संदिग्ध नजर आए हैं. ये सभी संदिग्‍ध एक बस से उतरते दिख रहे हैं. इसके बाद संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जा रही है. रेहड़ी पटरी वालों से भी पूछताछ की जा रही है. इतना ही नहीं यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश भी महाकुंभ में कैंप कर रहे हैं. साजिश की जांच के लिए 12 अधिकारियों को लगाया गया है. कहा जा रहा है कि श्रद्धालुओं का एक रेला आया जिसने जमीन पर सो रहे लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया. मरने वालों में गुजरात, असम और हरियाणा समेत यूपी के श्रद्धालु थे. 

यह भी पढ़ें : बसंत पंचमी पर संगम से कितनी दूर खड़ी करें गाड़ी, कितना चलना होगा, कहां मिलेगा जाम...यहां मिलेगा आपसे जुड़े हर सवाल का जवाब

यह भी पढ़ें :  महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, सीएम योगी ने संगम नोज पहुंचकर दागे सवाल तो सकपका गए अफसर

Trending news