Gujarat Viral News: सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Surat International Airport) से बैंकाक की पहली फ्लाइट में सूरतियों ने जमकर धमाल मचाया. मामला 'जरा हट के' (Zara Hat Ke) वाला था. इसलिए चर्चा न सिर्फ गुजरात बल्कि सोशल मीडिया के जरिए वायरल होकर पूरे देश में हो रही है.
Trending Photos
Surat International Airport News: सूरत से बैंकॉक के लिए रवाना हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली डायरेक्ट फ्लाइट में सूरतियों ने जमकर धमाल मचा दिया. पहली फ्लाइट ने पहले दिन कई रिकॉर्ड बना दिए. दरअसल उद्घाटन के दिन 98% यात्रियों की बुकिंग के साथ इस फ्लाइट को पैसेंजर्स का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला. जिसमें यात्रियों की तादाद ने ही लोगों का ध्यान नहीं खींचा, बल्कि फ्लाइट के अंदर जो-जो मस्ती धमाल मचा, वो भी सुर्खियां बंटोर गया. चार घंटे की इस डायरेक्ट फ्लाइट में सवार 161 पैसेंजर्स ने करीब 1.8 लाख रुपये की शराब गटक ली. इस तरह मस्ती-मस्ती में प्लेन में मौजूद व्हिस्की-बीयर और चखने का पूरा का पूरा स्टॉक खत्म हो गया.
शराब-बियर ऑउट ऑफ स्टॉक
जबरदस्त रेस्पॉंस से बेहद उत्साहित क्रू मेंबर्स को आखिरकार अनाउंस करके कहना पड़ा - 'माफ कीजिए, प्लेन में शराब की एक बूंद भी नहीं बची है.' अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक भोग-विलास जैसा शाही लुत्फ उठाते हुए पैसेंजर्स ने फ्लाइट में ड्रिंक्स के साथ जमकर खमन, थेपला और बाकी स्नैक्स का लुत्फ उठाया तो पेंट्री पूरी तरह खाली हो गई.
#सूरत से #बैंकॉक के लिए एयर इंडिया की पहली फ्लाइट को पहले दिन ही 98% बुकिंग मिली. पैसेंजर्सं ने चंद घंटों में व्हिस्की और बीयर का पूरा स्टॉक गटक लिया. 4 घंटे के सफर में 300 यात्रियों ने 1.80 लाख से अधिक कीमत की 15 लीटर शराब और बीयर पी ली. pic.twitter.com/xhK5nEQ4oQ
— Shwetank Ratnamber (@swwetanksr) December 22, 2024
उत्साही यात्रियों को संभालने की कोशिश में क्रू मेंबर्स का हंसते-हंसते हाल बेहाल हो गया. पार्टी इनसाइड फ्लाइट का जश्न इतने पर ही खत्म नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक यात्री ने मजाक में कहा, 'एयरलाइन को हमारे लिए तैयार होकर आना चाहिए.'
सुपरहिट लॉन्चिंग- क्या हैं शराब परोसने के नियम?
इंटरनेशनल पार्टी हब थाइलैंड का गुजरात के सूरत का कनेक्शन सूरतियों की मस्ती के चलते अपनी पहली फ्लाइट में हिट हो गया है. इससे ये बात साबित होती है कि गुजराती कभी भी क्वालिटी टाइम स्पेंट करने यानी अच्छा समय बिताने से पीछे नहीं हटते, भले लोकेशन 35,000 फीट की ऊंचाई पर आसमान ही क्यों न हो?
यह उड़ान शुक्रवार को बोइंग 737-8 विमान द्वारा संचालित की गई. विमान में 175 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. विमान की यात्री क्षमता 176 है. आपको बताते चलें कि आमतौर पर किसी यात्री को उड़ान के दौरान 100 मिलीलीटर से अधिक शराब नहीं दी जाती है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के बयान का इंतजार
किफायती एयरलाइन के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि सूरत से बैंकॉक जाने वाली उड़ान में शराब की बिक्री तेजी से हुई और स्टॉक खत्म नहीं हुआ है, जैसा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया है. अधिकारियों ने बताया कि विमान में शराब के साथ भोजन का पर्याप्त भंडार था. हालांकि टाटा समूह (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया.
ड्राई स्टेट वाले इतने शौकीन
इस अनोखी पार्टी में हैरानी की बात ये रही कि जिस गुजरात में लंबे समय से शराब बैन है. हालांकि विदेशी सैलानियों और बिजनेस को ध्यान में रखते हुए एक-दो सेंटर पर शराब मिल जाती है. वहां के लोगों ने चंद घंटों में शराब का पूरा का पूरा स्टॉक गटक लिया. फ्लाइट की मस्ती और उत्साहभरी शुरुआत ने गुजरात जैसे ड्राई स्टेट के उन लोगों की भौंहें चढ़ा दी हैं, जो शराब (Sharab) नहीं पीते. कुछ भी हो सूरतियों के ट्रैवल (Travel) के इस किस्से ने जीवट गुजरातियों की किताब में मजेदार चेप्टर जोड़ दिया है.
सच हुई मन की बात
गुजराती मनी माइंडेंड होते हैं. पीएम मोदी (PM Modi) कई बार ये बता चुके हैं. पीएम मोदी को सूरत के लोगों के पार्टी लवर होने का बखूबी अंदाजा है, तभी 17 दिसंबर 2024 को सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा था, 'नया टर्मिनल भवन, विकास में मील का पत्थर बनेगा और टूरिज्म और एविएशन के साथ हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में भी बहार ला देगा.'
सूरत एयरपोर्ट को जानिए
दिसंबर 2023 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सूरत एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. नई इमारत में 20 चेक-इन काउंटर, 5 एयरोब्रिज, 13 इमिग्रेशन काउंटर और 5 बैगेज कैरोसेल होने की बात कही गई थी. ये टर्मिनल भवन सूरत शहर का एंट्री गेट है, लिहाजा इसे स्थानीय संस्कृति और विरासत के हिसाब से बनाया गया है.