Advertisement
trendingPhotos2570204
photoDetails1hindi

नए साल में 'कश्मीर ऑन व्हील्स', लॉन्च होंगी दो नई ट्रेनें, कोच में मिलेगा हीटर; टूरिस्ट की ऐश

नई दिल्ली और श्रीनगर के बीच जल्द ही पटरियों पर सेंट्रली हीटेड स्लीपर ट्रेन दौड़ती नजर आएगी. यह ट्रेन 13 घंटे में दिल्ली से कश्मीर तक की यात्रा करेगी. 

 

kasmir vande bharat train launch date

1/6
kasmir vande bharat train launch date

लंबे समय से कश्मीर के लिए ट्रेन की बाट जोह रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है.  कश्मीर क्षेत्र से कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए भारतीय रेलवे जल्द ही 2 नई ट्रेनें शुरू करने की तेयारी में है. इनमें से एक सेंट्रली हीटेड स्लीपर ट्रेन होगी, जबकि दूसरी चेयर कार सीटिंग वाली वंदे भारत ट्रेन होगी. दोनों के अगले महीने तक लॉन्च होने की संभावना है.

 

2/6

ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बहुत जल्द ही राजधानी नई दिल्ली और श्रीनगर के बीच पटरियों पर सेंट्रली हीटेड स्लीपर ट्रेन दौड़ती नजर आएगी. यह ट्रेन 13 घंटे में दिल्ली से कश्मीर तक की यात्रा करेगी. इस दौरान यह स्लीपर ट्रेन कश्मीर की बर्फीली वादियों के साथ-साथ आइकॉनिक चिनाब ब्रिज को भी पार करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस ट्रेन में सेंकेंड क्लास स्लीपर कोच नहीं होंगे.

 

3/6

कटरा से बारामुला के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए 8 कोच वाली वंदे भारत डिजाइन की गई है. इसमें चेयर कार में बैठने की व्यवस्था होगी. ईटी की रिपोर्ट में एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि इस ट्रेन को कटरा-बारामूला रूट के लिए डिजाइन किया गया है. इस ट्रेन की खासियत यह है कि ठंड से बचाने के लिए पानी की टंकियों के लिए सिलिकॉन हीटिंग पैड की व्यवस्था है.

 

4/6

इसके भारतीय रेलवे में पहली बार लोको पायलट के फ्रंट ग्लास को स्पेशल एम्बेडेड हीटिंग एलिमेंट के साथ डिजाइन किया गया है. इस टेक्नोलॉजी का फायदा यह होगा कि शून्य डिग्री तापमान में भी पायलट कोच डीफ़्रॉस्टेड रहे. यह ट्रेन कटरा और बारामूला के बीच 246 किलोमीटर की यात्रा को केवल 3.5 घंटे में पूरा कर लेगी. जबकि वर्तमान में बस से यह दूरी तय करने में लगभग 10 घंटे लग जाते हैं.

 

5/6

इसके भारतीय रेलवे में पहली बार लोको पायलट के फ्रंट ग्लास को स्पेशल एम्बेडेड हीटिंग एलिमेंट के साथ डिजाइन किया गया है. इस टेक्नोलॉजी का फायदा यह होगा कि शून्य डिग्री तापमान में भी पायलट कोच डीफ़्रॉस्टेड रहे. यह ट्रेन कटरा और बारामूला के बीच 246 किलोमीटर की यात्रा को केवल 3.5 घंटे में पूरा कर लेगी. जबकि वर्तमान में बस से यह दूरी तय करने में लगभग 10 घंटे लग जाते हैं.

 

 

6/6

ईटी ने रेलवे के अधिकारी के हवाले से लिखा है कि एक बार जब कटरा-बारामूला वंदे भारत ट्रेन चालू हो जाए, तो संभवतः अगले महीने के अंत तक यात्री वंदे भारत में नई दिल्ली से कटरा तक और फिर यहां से श्रीनगर या बारामूला तक सफर कर सकेंगे. अधिकारी ने आगे कहा कि उम्मीद है कि अगले महीने ट्रेनों का उद्घाटन किया जाएगा, जो यात्रियों के लिए नए साल की खुशियां लेकर आएगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़