Sunny Leone: क्या परेशान हैं 'सनी लियोनी'? 1000 रुपए के लिए ऐसा आवेदन, फॉर्म देखकर भी न होगा यकीन
Advertisement
trendingNow12570293

Sunny Leone: क्या परेशान हैं 'सनी लियोनी'? 1000 रुपए के लिए ऐसा आवेदन, फॉर्म देखकर भी न होगा यकीन

Sunny Leone news: एक्स पर 6.7 मिलियन फॉलोवर्स वाली सनी लियोनी अगर मात्र 1000 रुपये के लिए सरकारी स्कीम में एनरोल कराएंगी तो बवाल मचना समझिए तय ही होगा. बात का बतंगड़ इसलिए बन गया क्योंकि सरकार जिस वर्ग के लिए ये स्कीम चला रही हैं, उसमें सनी का नाम आना फिलहाल असंभव है.

Sunny Leone: क्या परेशान हैं 'सनी लियोनी'? 1000 रुपए के लिए ऐसा आवेदन, फॉर्म देखकर भी न होगा यकीन

Sunny Leone latest news: क्या सनी लियोनी किसी वजह से परेशान हैं? आर्थिक तंगी झेल रही हैं या कोई और चिंता करने वाली बात है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अचानक खबर आई कि वो एक सरकारी योजना से पेंशन ले रही हैं. इस खबर के आते ही उनके लाखों फैंस हैरान रह गए. दरअसल हाल ही में वो एक बड़े फंक्शन में हिस्सा ले रही थीं. एक्स से लेकर इंस्टाग्राम तक छाई थीं. अचानक क्या हो गया कि एक हजार रुपये महीना के लिए सरकारी फॉर्म भरकर योजना का लाभ उठाने लगीं. ऐसे में सस्पेंस खत्म करते हुए आपको बताते हैं कि माजरा आखिर था क्या? 

हैरान क्यों हुए लोग?

दरअसल एक्स पर 6.7 मिलियन फॉलोवर्स वाली सनी लियोनी अगर मात्र 1000 रुपये के लिए सरकारी स्कीम में एनरोल कराएंगी तो बवाल मचना समझिए तय ही होगा. यहां बात का बतंगड़ इसलिए बन गया क्योंकि छत्तीसगढ़ की सरकार महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना चला रही है. उसमें चौंकाने वाली बात सामने आई कि इस योजना का लाभ फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी भी ले रहीं हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस योजना के तहत सनी लियोनी के नाम से पंजीकरण कराया गया है, जिसमें हर महीने एक हजार रुपये ट्रांसफर हो रहे हैं. जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें- बैंकॉक की फ्लाइट में हजारों फीट ऊपर 'सूरतियों' की मस्ती... खमन थेपला खाते-खाते लाखों की शराब खींच दी

fallback

वेरिफाइड आवेदन पर बवाल

बकायदा नाम के साथ इस योजना के तहत एड्रेस भी डाला गया है. जिसमें बस्तर का जिक्र है. अकाउंट को वेरिफाइड किया गया है. इतना ही नहीं इस अकाउंट पर समय-समय पर क़िस्त भी ट्रांसफर की गईं हैं. हैरानी तो इस बात की भी है. पंजीकरण में सनी लियोनी के पति का नाम भी लिखा है. जॉनी सिंस सनी लियोनी के पति हैं. जिसे साफ-साफ लिखा गया है और बाकायदा वेरिफाइ भी किया गया है. दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार की वेबसाइट पर एक पंजीकृत और वेरिफाइड आवेदन मिला है. 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान और उसके दोस्त चीन दोनों की खैर नहीं, भारत ने बनवाई सबसे मारक तोप; 7628 करोड़ का करार

आवेदन में दिए गए डिटेल के मुताबिक लाभार्थी का नाम सनी लियोनी पति जॉनी सिंस है. आवेदक का एड्रेस बस्तर के तलूर का बताया जा रहा है. तलूर आंगनबाड़ी में उनका आवेदन दर्ज किया गया था. जो आंगनबाड़ी और सुपरवाईज़र की तरफ से बाकायदा सत्यापित है और इस साल मार्च से उनके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर हो रहे हैं. ये पढ़ते-पढ़ते हैरान मत होइए, क्योंकि इस महीने भी उनके खाते में एक हज़ार रुपये जमा किए गए हैं. अब तक पूरा मामला आपकी समझ में आ गया होगा कि ये सारा मामला सरकारी स्कीम में फ्राड का है. जिसकी जांच जिला प्रशासन करेगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news