Advertisement
trendingPhotos2570368
photoDetails1hindi

पाकिस्तान की सुपर इंटरनेशनल बेइज्जती, वीजा देने से क्यों कन्नी काट रहे खाड़ी देश?

Pakistan Visa Ban: पाकिस्तान में अभूतपूर्व महंगाई और बेरोजगारी है. युवाओं के पास काम नहीं है. 5 W 1 H यानी कौन', 'क्या', 'कहां', 'कब', 'क्यों', 'कैसे' और किससे उधार मांगे? पूरा देश ही कर्जे में है. इकोनॉमी निल बटे सन्नाटा है. हर जगह फंड का टोटा और पैसे की तंगी है. नाजुक हालातों में न चैन है और ना करार, क्योंकि पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती लगातार बढ़ती ही जा रही है. एक के बाद एक कई देश उससे कन्नी काट रहे हैं. ये सब वही मुल्क हैं, जिनके करीबी होने का दम भरकर पाकिस्तान दुनियाभर में मोर बनकर इठलाता फिरता था. अब आम लोगों की तो बात ही छोड़ दीजिए पाकिस्तान के खास और रसूखदार नेता और मंत्री तक भीख का कटोरा लेकर इस बैंक से उस बैंक का चक्कर काट रहे हैं.

पाकिस्तान का बंटाधार

1/5
पाकिस्तान का बंटाधार

पाकिस्तान का सिस्टम बीते कई सालों से कोलैप्स होने के कगार पर है. पाकिस्तान में सरकार चाहे किसी पार्टी की रही हो अर्थव्यवस्था हमेशा आईसीयू में ही रही है. पहले तो मुस्लिम ब्रदरहुड के नाम पर उसे सऊदी और यूएई से खैरात मिल जाती थी. लेकिन अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि वही मुल्क मानो पाकिस्तान से पिंड छुड़ाने की कोशिश करने के साथ ऊपरवाले से कामयाबी मिलने की दुआ कर रहे हैं.

क्या करें क्या न करें ये कैसी मुश्किल हाय!

2/5
क्या करें क्या न करें ये कैसी मुश्किल हाय!

इस बीच पाकिस्तान को सऊदी और यूएई ऐसे देशों ने ठेंगा दिखाते हुए उसकी असल औकात बताते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से इंकार कर दिया है. दरअसल खाड़ी देशों के नियोक्ता पाकिस्तानी नागरिकों के बरताव से भी नाराज हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें उनके काम की क्वालिटी और एटीट्यूड पसंद नहीं आ रहा है.

कोई तो बता दे इसका हल ओ मेरे भाई?

3/5
कोई तो बता दे इसका हल ओ मेरे भाई?

पड़ोसी देश से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक हर साल करीब 8 लाख पाकिस्तानी कामधंधे की तलाश में खाड़ी देशों का रुख करते हैं. यानी VISA के लिए अप्लाई करते हैं. इस हकीकत के बीच सऊदी अरब और UAE दोनों ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. ऐसे में खाड़ी देशों की सरकारों का पाकिस्तानियों के वीजा बैन का फैसला लेने से पहले वहां के लोग पाकिस्तानी वर्करों से खुश नहीं हैं.

पापी पेट का सवाल है... पर वीजा है BAN

4/5
पापी पेट का सवाल है... पर वीजा है BAN

दरअसल, पाकिस्तानी नागरिकों पर भीख मांगने, मानव तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी समेत कई क्रिमिनल एक्टिविटीज में शामिल होने के इल्जाम लगते आए हैं. इसी वजह से सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और कई दूसरे खाड़ी देशों बैन लगा दिया है.  

क्या इनसे ना हो पाएगा?

5/5
क्या इनसे ना हो पाएगा?

लाखों पाकिस्तानी यात्रियों और नौकरी चाहने वालों के लिए खाड़ी देश और वहां के शहर, विशेष रूप से दुबई, कतर, ओमान और अबू धाबी जैसे फेवरेट प्लेस हैं. सऊदी अरब में तो 4000 से कहीं ज्यादा पाकिस्तानी भिखारी गिरफ्तार हो चुके हैं, खासकर मक्का मदीना में उन्हें उमरा और हज यात्रा के दौरान भीख मांगते पकड़ा गया. वहीं तमाम पाकिस्तानियों अवैध ड्रग्स ले जाने और अन्य तस्करी जैसे अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में धरे जा चुके हैं. इसलिए खाड़ी देश एक-एक करके पाकिस्तान से कन्नी काट रहे हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़