Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर
Advertisement
trendingNow12569830

Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर

Breaking News in Hindi Live: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश-दुनिया की हर खबर; राजनीति बिजनेस और एंटरटेनमेंट से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें इस लाइव ब्लॉग के साथ.. 

Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर
LIVE Blog
22 December 2024
15:40 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान

- कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान "द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर" से सम्मानित किया है. यह पीएम मोदी को किसी देश द्वारा दिया गया 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है. यह सम्मान कुवैत का नाइटहुड ऑर्डर है, जिसे मित्रता का प्रतीक मानते हुए राष्ट्राध्यक्षों, विदेशी शासकों और शाही परिवार के सदस्यों को प्रदान किया जाता है. इससे पहले यह सम्मान बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे प्रमुख विदेशी नेताओं को दिया जा चुका है.

15:03 PM

केजरीवाल पर बांसुरी का पलटवार

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से कहना चाहूंगी कि दिल्ली की जनता के साथ ये चुनावी धोखा बंद करें. पंजाब में भी उन्होंने यही घोषणा की थी कि महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे... अब तक पंजाब की बहनें एक-एक पैसे के लिए तरस रही हैं, उनके खाते में एक रुपया भी नहीं आया... जहां तक ​​'संजीवनी योजना' की बात है, तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब आप यहां एक दशक तक सत्ता का आनंद ले रहे थे, तो आपने ऐसा क्यों किया? बुजुर्गों की जिम्मेदारी नहीं लेते थे दिल्ली के बुजुर्ग? फिर बुजुर्ग नहीं हैं?... अब दिल्ली हाई कोर्ट ने भी आपसे (दिल्ली सरकार) पूछा है कि आप आयुष्मान योजना को यहां (दिल्ली में) लागू क्यों नहीं होने दे रहे?... नफरत की राजनीति के कारण, वह (अरविंद) केजरीवाल) आयुष्मान भारत जैसी कल्याणकारी योजना को दिल्ली में लागू नहीं होने दे रहे हैं... दिल्ली की जनता को नेतृत्व चाहिए, खोखले वादे और चुनावी नारे नहीं...

14:40 PM

'आपकी कैरम बॉल ने सभी को चौंका दिया', अश्विन के लिए पीएम मोदी ने खोला अपना दिल, लिखा ये इमोशनल लेटर

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उनके 14 साल के शानदार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के लिए बधाई दी है. टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर्स में शुमार रहे रविचंद्रन अश्विन ने बीते बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के ड्रॉ होने के ठीक बाद संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था.

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविचंद्रन अश्विन को एक इमोशनल लेटर लिखा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने रविचंद्रन अश्विन को लिखे अपने लेटर में इस दिग्गज ऑफ स्पिनर की जमकर तारीफ की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान रविचंद्रन अश्विन की ऑफ-स्पिन वैरायटी और विरोधी बल्लेबाजों को उनकी चकमा देने की क्षमता पर प्रकाश डाला है.

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लेटर में रविचंद्रन अश्विन के लिए लिखा, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आपके संन्यास की घोषणा ने भारत और दुनिया भर के प्रशंसकों को चौंका दिया. ऐसे समय में जब हर कोई और अधिक ऑफ-ब्रेक की उम्मीद कर रहा था, आपने एक ऐसी कैरम बॉल फेंकी जिसने सभी को चौंका दिया. हालांकि, हर कोई समझता है कि यह आपके लिए भी एक कठिन निर्णय रहा होगा, खासतौर पर तब जब भारत के लिए खेलते हुए आपका करियर शानदार रहा है.'

14:30 PM

केजरीवाल की घोषणा: कल से शुरू होगा महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन

- दिल्ली की महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली में कल से महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है. 

12:59 PM

कभी कुवैत में भी चलते थे अठन्नी, चवन्नी और आना... PM मोदी ने बताया- 'मिनी हिंदुस्तान'

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय कुवैत दौरे के लिए रवाना हुए, रविवार की शाम को पीएम मोदी वापस भारत लौट आएंगे. किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह कुवैत दौरा 42 साल बाद हुआ है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कुवैत के अंदर कई अहम प्रोग्राम्स में हिस्सा लिया. साथ ही उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत और कुवैत रिश्तों के बारे में बताया. पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान आपको यह बताएंगे कि एक समय था जब कुवैत में भारतीय रुपया ठीक उसी तरह चलता था जिस तरह भारत में चलता है. 

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर के शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित खास प्रोग्राम 'हला मोदी' में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा,'हर साल सैकड़ों भारतीय कुवैत आते हैं; आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया. आपने कुवैत के ‘कैनवास ’ को भारतीय कौशल के रंगों से भर दिया है. आपने कुवैत में भारत की प्रतिभा, तकनीक और परंपरा का मसाला घोल दिया है.' पीएम मोदी ने यहां बड़ी तादाद में भारतीयों की मौजूदगी को देखते हुए इसे 'मिनी हिंदुस्तान' भी करार दिया

12:04 PM

तमिलनाडु की एक बेकरी ने क्रिसमस पर रतन टाटा को अनोखे तरीके से किया याद

तमिलनाडु के रामनाथपुरम में एक बेकरी ने हाल ही में एक अनोखा और शानदार केक तैयार किया है, जिसमें रतन टाटा और उनके पालतू डॉग की आकृति बनी हुई है. यह केक लगभग 7 फीट लंबा है और इसे बेकरी ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के हिस्से के रूप में तैयार किया है. केक का आकार और डिजाइन दोनों ही विशेष हैं और यह बेकरी की खासियत बन गया है. रतन टाटा की लोकप्रियता और उनके कुत्ते के प्रति प्रेम को दर्शाते हुए यह केक एक तरह से उनके प्रति सम्मान का प्रतीक भी है. यह केक बेकरी के क्रिसमस और नए साल के जश्न का हिस्सा है.

11:45 AM

भारत दुनिया में किसी से नहीं डरता.. जयशंकर ने क्यों भरी हुंकार?

- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैसलों पर ‘वीटो’ लगाने की अनुमति नहीं देगा और वह किसी डर की परवाह किए बिना राष्ट्रीय हित और वैश्विक भलाई के लिए जो भी सही होगा वह करेगा. मुंबई में एक समारोह के लिए दिए गए वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि जब भारत वैश्विक चेतना में अधिक गहराई से अंकित हो जाता है, तो इसके परिणाम वास्तव में बहुत ज़बर्दस्त होते हैं. उन्होंने कहा कि अस्वस्थ आदतों, तनावपूर्ण जीवनशैली या बार-बार होने वाली जलवायु घटनाओं से जूझ रही दुनिया में भारत की विरासत से बहुत कुछ सीखा जा सकता है, लेकिन दुनिया को तभी पता चलेगा जब देशवासी इस पर गर्व करेंगे.

- जयशंकर ने कहा कि वैश्वीकरण के युग में प्रौद्योगिकी और परंपरा को एक साथ चलना होगा. उन्होंने कहा, “भारत अवश्य ही प्रगति करेगा, लेकिन उसे अपनी भारतीयता खोए बिना ऐसा करना होगा. तभी हम बहुध्रुवीय विश्व में वास्तव में अग्रणी शक्ति के रूप में उभर पाएंगे.”

10:00 AM

ये लोकतंत्र पर सीधा हमला... खरगे का सरकार पर प्रहार

- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार के चुनाव नियमों में बदलाव पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह कदम संविधान और लोकतंत्र पर सीधा हमला है. सरकार ने चुनाव संचालन नियम, 1961 में संशोधन करते हुए सीसीटीवी फुटेज, वेबकास्टिंग और उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के सार्वजनिक निरीक्षण को रोक दिया है. खरगे ने इसे चुनाव आयोग की संस्थागत अखंडता को खत्म करने की "व्यवस्थित साजिश" करार दिया.

- खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब मोदी सरकार ने चुनाव आयोग की स्वतंत्रता पर प्रहार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले सरकार ने चयन समिति से भारत के मुख्य न्यायाधीश को हटा दिया, जो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करती थी. अब सरकार हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद चुनावी जानकारी को जनता से छिपाने में लगी है.

- कांग्रेस अध्यक्ष  खरगे ने दावा किया कि कांग्रेस द्वारा की गई गंभीर शिकायतों को चुनाव आयोग ने नजरअंदाज किया है, जिससे आयोग की स्वतंत्रता पर सवाल खड़े होते हैं. खरगे ने कहा कि मोदी सरकार की यह सोची-समझी साजिश चुनाव आयोग की अखंडता को खत्म करने की है. यह लोकतंत्र और संविधान की मूलभूत संरचना को कमजोर करने का प्रयास है. कांग्रेस पार्टी इस हमले के खिलाफ हर संभव कदम उठाएगी.

- बता दें कि सरकार ने चुनाव संचालन नियम, 1961 में संशोधन करते हुए सीसीटीवी फुटेज, वेबकास्टिंग और उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के सार्वजनिक निरीक्षण को रोक दिया है. चुनाव नियम में संशोधन के पीछे तर्क दिया गया है कि इससे सीसीटीवी फुटेज और वेबकास्टिंग जैसे दस्तावेजों के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा. एजेंसी इनपुट

Trending news