Rajasthan Crime: दारू पार्टी कर घमुने आई विदेशी युवती को मार दी थी गोली, पुलिस के पैरों पर गिड़गिड़ाता नजर आया हिस्ट्रीशीटर राहुल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2573683

Rajasthan Crime: दारू पार्टी कर घमुने आई विदेशी युवती को मार दी थी गोली, पुलिस के पैरों पर गिड़गिड़ाता नजर आया हिस्ट्रीशीटर राहुल

Rajasthan Crime: राजस्थान के उदयपुर में घूमने आई युवती पर गोली चलाने वाला हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने दबोच लिया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी पुलिस के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाता दिखा रहा है.

Rajasthan Crime: दारू पार्टी कर घमुने आई विदेशी युवती को मार दी थी गोली, पुलिस के पैरों पर गिड़गिड़ाता नजर आया हिस्ट्रीशीटर राहुल
Rajasthan Crime: बीते दिनों उदयपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दोस्तों के साथ दारू पार्टी करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर ने थाईलैंड की रहने वाली युवती को गोली मार दी थी और वह फरार हो गया था. महीनेभर बाद पुलिस ने आरोपी को दोस्तों सहित दबोचा लिया है. मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में हिस्ट्रीशीटर राहुल पुलिस के पांव पकड़कर गिड़गिड़ाता देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आरोपी हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर पुलिस अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर पैर पकड़ कर माफी मांगते दिख रहा है. वहीं अपनी गलती को कबूलते हुए उसे देखा जा सकता है. घटना के लगभग डेढ़ महीने बाद यह फुटेज सामने आया है. 
होटल के बाहर मार दी थी गोली
 
घटना 9 अक्टूबर की है, जब थाईलैंड की युवती अपनी महिला मित्र के साथ उदयपुर की सैर पर आई थी. रात को वह अपनी दोस्त को होटल में छोड़कर बाहर गई, जिसके बाद उसे गोली मार दी गई थी. जांच में पता चला कि घटना सुखेर थाना क्षेत्र के होटल रत्नम की थी.  युवती पर फायरिंग करने वाले चारों आरोपियों में सिरोही के स्वरूपगंज का हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर भी शमलित था.

पुलिस ने जांच की और होटल और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर ली थी.  राहुल गुर्जर के साथ उसके दोस्त अक्षय खूबचंदानी, ध्रुव सुहालका और महिम चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि होटल में शराब पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसमें राहुल ने युवती पर गोली चला दी, जो उसकी पीठ में लगी थी.

 
होटल रत्नम में जांच के दौरान, राहुल पुलिस टीम के सामने घुटनों पर बैठ गया.  उसने अपनी गलती कबूल की और माफी मांगता नजर आया. सीसीटीवी फुटेज में उसने सीआई हिमांशु सिंह के पैर पकड़कर अपनी गलती के लिए माफी मांगी और गिड़गिड़ाता दिख रहा है.  फिलहाल, राहुल जेल में है और मामले की जांच हो रही है.

Trending news