Pratapgarh News: महादेव मंदिर के पास खड़ी स्कॉर्पियो से मिला नशे का जखीरा, 15 लाख की अफीम बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2622221

Pratapgarh News: महादेव मंदिर के पास खड़ी स्कॉर्पियो से मिला नशे का जखीरा, 15 लाख की अफीम बरामद

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पुलिस ने महादेव मंदिर के पास लावारिस स्कॉर्पियो से 3.12 किलो अफीम बरामद की, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है. एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जल्द ही बड़ी गिरफ्तारी संभव है.

Pratapgarh News

Rajasthan News: प्रतापगढ़ जिले में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 किलो 120 ग्राम अफीम बरामद की है. यह अफीम एक लावारिस स्कॉर्पियो से मिली, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और अब इस मामले की गहन जांच जारी है.

कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोपालपुरा खोरा स्थित महादेव मंदिर के पास एक स्कॉर्पियो बीती रात से संदिग्ध हालत में खड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां उन्हें एक लावारिस स्कॉर्पियो खड़ी मिली. गाड़ी को देखकर पुलिस को संदेह हुआ, जिसके बाद तुरंत उसकी तलाशी ली गई.

जांच के दौरान चालक की सीट के पीछे दो थैलियां रखी हुई मिलीं. जब इन्हें खोला गया तो उनमें भारी मात्रा में अफीम भरी हुई थी. वजन करने पर कुल 3 किलो 120 ग्राम अफीम बरामद हुई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया.

अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह अफीम किसकी थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था. संभावित तस्करों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में बड़ी गिरफ्तारी हो सकती है. प्रशासन का दावा है कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- MSP गारंटी की मांग को लेकर राजस्थान के 45537 गांव बंद, किसानों का बड़ा आंदोलन

Reported By- हितेष उपाध्याय

Trending news