Rajasthan Live News: विधानसभा में आज होगा CM भजनलाल शर्मा का जवाब, प्रश्नकाल के बाद अभिभाषण पर बोलेंगे नेता प्रतिपक्ष
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2635301

Rajasthan Live News: विधानसभा में आज होगा CM भजनलाल शर्मा का जवाब, प्रश्नकाल के बाद अभिभाषण पर बोलेंगे नेता प्रतिपक्ष

Rajasthan Live News: खाजूवाला में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 युवक की मौत हो गई. विधानसभा में आज सीएम भजनलाल शर्मा का जवाब होगा. प्रश्नकाल के बाद नेता प्रतिपक्ष अभिभाषण पर बोलेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा अभिभाषण पर बहस का जवाब देंगे. 

 

Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News: खाजूवाला में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 युवक की मौत हो गई. एक ही बाइक पर बगैर हेलमेट के तीनों युवक सवार थे. पूगल थाना क्षेत्र के रामड़ा डेलीतलाई के बीच हादसा हुआ. विधानसभा में आज सीएम भजनलाल शर्मा का जवाब होगा. प्रश्नकाल के बाद नेता प्रतिपक्ष अभिभाषण पर बोलेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा अभिभाषण पर बहस का जवाब देंगे. 

 

07 February 2025
11:10 AM

Rajasthan Live News: हंगामें के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू. कार्यवाही शुरु होते हुए विपक्ष ने उठाया मामला कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग का उठाया मामला. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा गंभीर मामला है सरकार के एक मंत्री ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने और अन्य मंत्रियों ने प्रतिबद्ध करते हुए कहा प्रश्नकाल को डिस्टर्ब नहीं करें प्रश्न काल चलने दे. जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि पहले भी टेलीफोन टैपिंग हुआ आपके उप मुख्यमंत्री ने आपके मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया था, टेलीफोन टैपिंग का टीकाराम जूली ने कहा इस वजह से फोन टेप कर रहे हो... कि हमारे समय में टेलीफोन टैपिंग हुआ टेलीफोन टैपिंग करवा रहे हैं विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी.

10:31 AM

Rajasthan Live News: सदन में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का वार्षिक प्रतिवेदन, बीकानेर तकनीकी विवि का वार्षिक रिपोर्ट एवं वार्षिक प्रतिवेदन रखे जाएंगे. सदन में आज का आज समिति का प्रतिवेदन पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति का प्रतिवेदन आएगा. चिकित्सा शिक्षा विभाग से संबंधित प्रतिवेदन आएगा. सभापति केसाराम चौधरी सदन के पटल पर रखेंगे.

09:53 AM

Rajasthan Live News: प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी. तारांकित प्रश्नों की सूची में 23 सवाल है. अतारांकित प्रश्नों की सूची में 26 सवाल है. उच्च शिक्षा, कृषि, शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जल संसाधन नगरीय विकास, सहकारिताविभाग से संबंधित सवाल-जवाब होंगे. सदन के पटल पर अधिसूचनाएं रखी जाएगी. वित्त विभाग की छह अधिसूचना पटल पर रखी जाएगी. गृह विभाग की सात अधिसूचनाएं रखी जाएगी. आपदा प्रबंधन की चार अधिसूचना पटल पर रखी जाएगी. 

09:34 AM

Rajasthan Live News: गीतांजलि ग्रुप के रसूख के आगे क्यों नतमस्तक है UDA आयुक्त?

 

 

 

08:52 AM

Rajasthan Live News: विधानसभा में आज सीएम भजनलाल शर्मा का जवाब होगा. प्रश्नकाल के बाद नेता प्रतिपक्ष अभिभाषण पर बोलेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा अभिभाषण पर बहस का जवाब देंगे. शाम करीब 4 बजे सीएम का जवाब शुरू होगा.

 

Trending news