विधायक रामलाल शर्मा ने स्कूल की भौतिक सुख-सुविधाओं पर उठाए सवाल, कहा- अपने चहेतों को तबादलों का लाभ देने की है योजना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1301816

विधायक रामलाल शर्मा ने स्कूल की भौतिक सुख-सुविधाओं पर उठाए सवाल, कहा- अपने चहेतों को तबादलों का लाभ देने की है योजना

प्रदेश में खोले गए अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को लेकर बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता विधायक रामलाल शर्मा ने स्कूल की भौतिक सुख-सुविधाओं को लेकर कई सवाल खड़े किए है.

विधायक रामलाल शर्मा

Chomu: प्रदेश में खोले गए अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को लेकर बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता विधायक रामलाल शर्मा ने स्कूल की भौतिक सुख-सुविधाओं को लेकर कई सवाल खड़े किए है. साथ ही उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के नाम पर अपने चहेतों को तबादले देने की योजना है. 

इन स्कूलों में केवल अपने लोगों के तबादले करने के लिए संचालन शुरू किया जा रहा है. जयपुर जिले के अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को लेकर कहा कि स्कूलों में स्टाफ के लिए बैठने के लिए कमरे तक नहीं है. स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए जगह नहीं है, खेलने के लिए ग्राउंड नहीं है. अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलकर सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान से ISI के 2 जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान भेज रहे थे भारतीय सेना की खुफिया जानकारी

केवल राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए इन स्कूलों का संचालन किया जा रहा है. गरीब बच्चों के साथ सरकार अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलकर खेल खेल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक कैडर बनाकर अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों का संचालन किया जाए.

जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Rakesh jhunjhuwala passes away: शेयर बाजार के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला का निधन, राजस्थानी परिवार में हुआ था जन्म

Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर

Aaj Ka Rashifal: मेष राशि में सिंगल लोगों को आज मिलेगा अपना क्रश, मिथुन अपने सीक्रेट्स किसी से न करें शेयर

Trending news