Bikaner News: बीकानेर में अवैध हथियारों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. गंगाशहर पुलिस ने तीन पिस्टल और 52 कारतूस के साथ तीन अपराधियों को दबोच लिया. आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस की पूछताछ में बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है.
Trending Photos
Rajasthan News: बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है. एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार के नेतृत्व में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पिस्टल और 52 कारतूस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया.
गिरफ्तार हुए आरोपी, पहले भी हैं आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहित, राहुल और मोहित के रूप में हुई है. पुलिस जांच में सामने आया है कि ये तीनों आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं और इनके खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. अवैध हथियारों के साथ पकड़े जाने के बाद पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि ये हथियार कहां से लाए गए थे और इनका इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए किया जाना था.
पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है. अधिकारियों का मानना है कि इस जांच के जरिए हथियारों की अवैध तस्करी से जुड़े कई और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इन हथियारों का इस्तेमाल किसी बड़ी साजिश के लिए तो नहीं किया जाना था.
पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा जारी
बीकानेर पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है और अवैध हथियारों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए सख्त कदम उठा रही है. एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने साफ कहा है कि जिले में अवैध गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.
पुलिस की इस मुहिम से अपराधियों में हड़कंप मच गया है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Bharatpur News: भरतपुर में ट्रक से टकराई कार, भीषण एक्सीडेंट में कार चकनाचूर
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!