Beawar, Ajmer News: राजस्थान के बिजयनगर में नाबालिग बच्चियों को आरोपी चाइनीस मोबाइल फोन देते थे. माचिस की डिब्बी के आकार का चाइनीस मोबाइल फोन देकर बात करते थे और इस तरह अपने जाल में फंसाते थे.
Trending Photos
Beawar, Ajmer News: अजमेर के ब्यावर जिले के बिजयनगर में नाबालिग बालिकाओं को जाल में फंसाकर शोषण करने का मामला सामने आया. समुदाय विशेष के युवकों ने नाबालिग बालिकाओं को साजिश का शिकार बनाया.
वहीं, इस मामले को लेकर सर्व हिन्दू समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला. सर्व हिन्दू समाज ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही त्रिवेणी माता मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित कर घटना की कड़ी निन्दा की और प्रशासन से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की.
मोबाइल देकर थे फंसाते
समुदाय विशेष के युवक नाबालिग बालिकाओं को छोटे मोबाइल सिम समेत उपलब्ध करवाते थे. पहले एक बालिका को फंसाकर उसे मोबाइल दिया. इसके बाद उसके माध्यम से अन्य बालिका को जाल में फंसाकर डरा कर शोषण करते थे. नाबालिग बच्चियों को आरोपी चाइनीस मोबाइल फोन देते थे. माचिस की डिब्बी के आकार का चाइनीस मोबाइल फोन देकर बात करते थे .नाबालिग बच्चियों को दिए गए मोबाइल से सिर्फ इनकमिंग कॉल होती थी. मोबाइल फोन का आकार इतना छोटा की फोन को कहीं भी छुपा सकते थे.
रिपोर्ट के अनुसार, समुदाय विशेष के युवक नाबालिक बालिकाओं को उनकी पसंद के कपड़े पहनने कैफे ले जाने का दबाव डालते थे. शोषण करने के लिए उन पर एक-दूसरे की सहेलियों से मिलवाने का दबाव बनाते थे. इनकार करने पर जान से मारने की धमकियां दी जाती थी.
बालिका ने घर से चुराए रुपये तो हुआ खुलसा
समुदाय विशेष के आरोपी की ओर से रुपयों की मांग करने व रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने पर एक नाबालिग ने अपने घर से दो हजार रुपये चुरा लिए. परिजनों ने पूछताछ की लेकिन बालिका की बाते झूठ लगी तो परिजनों ने उस पर नजर रखी और मोबाइल पर आरोपियों से बात करने पर मामले का खुलासा हुआ.
पांचों आरोपी के प्रोफाइल
समुदाय विशेष के पांचो आरोपी सभी दैनिक मजदूरी के कार्य करते हैं. कोई रंग रोशन का कार्य करता है, तो कोई बाइक रिपेयरिंग आदि का कार्य करता है.
नाबालिक बालिकाओं के परिजनों ने करवाया मामला दर्ज
बिजयनगर थानाधिकारी करणसिंह ने बताया कि नाबालिग बालिकाओं के परिजनों की रिपोर्ट पर तीन मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज करके अब तक आरोपी रिहान मोहम्मद ,सोहेल मंशुरी, लुकमान, अरमान पठान ,साहिल कुरेशी 5 जनों को गिरफ्तार किया. साथ हीं, पांचों आरोपियों को अजमेर न्यायलय में पेश किया जाएगा. वहीं, दो विरुद्ध संघर्षरत दो बालकों को निरुद्ध किया गया है, उनको किशोर न्याय बोर्ड भेजा जाएगा.
मामले को लेकर सर्व हिन्दू समाज के भारी आक्रोश को देखते हुए एडिशनल एसपी ब्यावर भूपेंद्र शर्मा डिप्टी सज्जन सिंह मय जाब्ता बिजयनगर थाने में पहुंच कर मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और आगे समुचित व सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट किया
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा के शासन में असुरक्षा के कारण क्या बालिकाओं का घर से निकलना तक बंद हो जाएगा. अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार को पुलिस विभाग के साथ बैठक कर समीक्षा करनी चाहिए, राजस्थान में प्रतिदिन स्थिति गंभीर क्यों होती जा रही है?