Elvish Yadav viral video: जयपुर पुलिस एस्कॉर्ट को लेकर चर्चा में रहे बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एल्विश यादव एक वीडियो में जयपुर में 8 बजे के बाद भी शराब मिलने का दावा किया है.
Trending Photos
Rajasthan News: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे जयपुर में रात 8 बजे के बाद अवैध रूप से शराब बेचे जाने का दावा कर रहे हैं. वीडियो में एल्विश कहते नजर आ रहे हैं कि उनके दोस्तों को रात 8 बजे के बाद शराब की जरूरत थी, और जयपुर के प्रतापनगर में एक महिला सड़क पर बाल्टी में शराब रखकर बेचती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कई लोग इस बात से जुड़ाव महसूस कर सकते हैं, क्योंकि वहां हर तरह की शराब उपलब्ध है.
एल्विश यादव के वीडियो से मची हलचल
एल्विश यादव के इस कथित वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. अगर उनका दावा सही है तो यह अवैध शराब बिक्री के एक बड़े नेटवर्क की ओर इशारा कर सकता है. जयपुर पुलिस इस मामले की जांच कर सकती है, क्योंकि शराब बिक्री के सख्त नियम हैं और रात 8 बजे के बाद बिक्री प्रतिबंधित होती है. हालांकि, इस वीडियो की सत्यता और इसकी तारीख की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है. बता दें कि इससे पहले भी वे जयपुर में अपनी यात्रा के दौरान पुलिस एस्कॉर्ट मिलने के कारण विवादों में आ चुके हैं.
जयपुर में 8 बजे के बाद नहीं बेची जा सकती शराब
बता दें कि जयपुर में रात 8 बजे के बाद शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है. यह नियम 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लागू किया गया था. इसके अलावा, जयपुर पुलिस कमिश्नर ने भी इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं. यदि किसी भी क्षेत्र में रात 8 बजे के बाद शराब बेची जाती है, तो संबंधित बीट अधिकारी और थानाधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: धर्मांतरण का घिनौना खेल! पहले स्कूली लड़कियों से करते दोस्ती, फिर..
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!