Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी ने जिलों में जिलाध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली है, जिसके बाद 40 नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी हो चुकी है और 4 जिलों के जिलाध्यक्ष बनने बाकी हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी ने सारे जिलों में जिलाध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसी के चलते 40 नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी हो चुकी है. बीजेपी 44 संगठन जिलों में अपना जिलाध्यक्ष का चयन करेगी. ऐसे में 4 जिलों के जिलाध्यक्ष बनने बाकी हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, एक-दो दिनों में इन 4 जिलों के जिलाध्यक्ष घोषित कर दिए जाएंगे. फिर प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. ये जिलाध्यक्ष द्वारा ही राज्य के प्रदेश अध्यक्ष क चुनाव होगा.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद मदन राठौड़ को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था, जिसके बाद प्रदेश संगठन में जिलों के पदाधिकारियों का चुनाव मदन राठौड़ की नजर में करवाए गए. कहा जा रहा है कि मदन राठौड़ ही फिर से राज्य के अध्यक्ष बन सकते हैं. दौसा के साथ 5 जगह के जिलाध्यक्षों की घोषणा सोमवार को होनी थी लेकिन फिलहाल वह नहीं हो पाई.
वहीं, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि प्रदेश निर्वाचन अधिकारी नारायण पंचारिया से बातचीत नहीं हो पाई, जिसकी वजह से घोषणा नहीं हो सकी. हलांकि मगंलवार (18 फरवरी) को जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा हो गई. अमित गोयल जयपुर शहर के नए जिलाध्यक्ष बने हैं.
बीजेपी के जिला अध्यक्ष की लिस्ट