Rajasthan News: बीजेपी ने जारी की 40 नए ज‍िला अध्‍यक्ष की लिस्ट, ये बन सकते हैं प्रदेश अध्‍यक्ष
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2651090

Rajasthan News: बीजेपी ने जारी की 40 नए ज‍िला अध्‍यक्ष की लिस्ट, ये बन सकते हैं प्रदेश अध्‍यक्ष

Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी ने जिलों में ज‍िलाध्‍यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली है, जिसके बाद 40 नए ज‍िलाध्‍यक्षों की सूची जारी हो चुकी है और 4 जिलों के ज‍िलाध्‍यक्ष बनने बाकी हैं. 

Rajasthan News

Rajasthan News: राजस्थान में बीजेपी ने सारे जिलों में ज‍िलाध्‍यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसी के चलते 40 नए ज‍िलाध्‍यक्षों की सूची जारी हो चुकी है. बीजेपी 44 संगठन जिलों में अपना ज‍िलाध्‍यक्ष का चयन करेगी. ऐसे में 4 जिलों के ज‍िलाध्‍यक्ष बनने बाकी हैं. 

मिली जानकारी के अनुसार, एक-दो द‍िनों में इन 4 जिलों के ज‍िलाध्‍यक्ष घोषित कर दिए जाएंगे. फिर प्रदेश अध्‍यक्ष का चुनाव होगा. ये ज‍िलाध्‍यक्ष द्वारा ही राज्य के प्रदेश अध्‍यक्ष क चुनाव होगा. 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद मदन राठौड़ को राजस्‍थान का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया गया था, जिसके बाद प्रदेश संगठन में ज‍िलों के  पदाध‍िकार‍ियों का चुनाव मदन राठौड़ की नजर में करवाए गए. कहा जा रहा है कि मदन राठौड़ ही फ‍िर से राज्य के अध्‍यक्ष बन सकते हैं. दौसा के साथ 5 जगह के ज‍िलाध्‍यक्षों की घोषणा सोमवार को होनी थी लेकिन फिलहाल वह नहीं हो पाई. 

 वहीं, गृह राज्‍यमंत्री जवाहर स‍िंह ने कहा क‍ि प्रदेश न‍िर्वाचन अध‍िकारी नारायण पंचार‍िया से बातचीत नहीं हो पाई, जिसकी वजह से घोषणा नहीं हो सकी. हलांक‍ि मगंलवार (18 फरवरी) को जयपुर शहर के ज‍िलाध्‍यक्ष के नाम की घोषणा हो गई. अमित गोयल जयपुर शहर के नए ज‍िलाध्‍यक्ष बने हैं. 

बीजेपी के जिला अध्यक्ष की लिस्ट

  1. जयपुर शहर- अमित गोयल निर्वाचित   
  2. जयपुर देहात (उत्तर)- सुरेश बादलीवाल
  3. जयपुर देहात दक्षिण- राजेश गुर्जर
  4. बीकानेर शहर- सुमन छाजेड
  5. बीकानेर देहात- श्याम पंचारिया
  6. जोधपुर शहर- राजेंद्र पालीवाल
  7. जोधपुर देहात दक्षिण- त्रिभुवन सिंह भाटी
  8. उदयपुर शहर- गजपाल सिंह राठौड़
  9. उदयपुर देहात- पुष्कर तेली
  10. हनुमानगढ़- प्रमोद डेलू
  11. नागौर शहर- रामधन पोटलिया
  12. बाड़मेर- अनंतराम बिश्नोई 
  13. कोटा शहर- राकेश जैन
  14. कोटा देहात- प्रेम गोचर
  15. अलवर दक्षिण- अशोक गुप्ता
  16. अलवर उत्तर- महासिंह चौधरी
  17. भरतपुर- शिवानी दायमा
  18. अजमेर शहर- रमेश सोनी
  19. अजमेर देहात- जीतमल प्रजापत
  20. श्रीगंगानगर- शरणपाल सिंह मान
  21. बालोतरा- भरत मोदी
  22. नागौर देहात- सुनीता माहेश्वरी (रांधड़)
  23. जैसलमेर- दलपत सिंह हिंगड़ा
  24. पाली- सुनील भंडारी
  25. सीकर- मनोज बाटड़
  26. बूंदी- रामेश्वर मीणा
  27. बांरा- नरेश सिंह सिकरवाल
  28. झालावाड़- हर्षवर्धन शर्मा
  29. करौली- गोवर्धन सिंह जादौन
  30. भीलवाड़ा- प्रशांत मेवाडा
  31. टोंक- चंद्रवीर सिंह चौहान
  32. डूंगरपुर- अशोक पटेल
  33. चित्तौड़गढ़- रतन लाल गाडरी
  34. प्रतापगढ़- महावीर सिंह कृष्णावत
  35. जालोर- जसराज राजपुरोहित
  36. राजसमंद- जगदीश पालीवाल
  37. चुरू- बसंत शर्मा
  38. बांसवाड़ा- पूंजीलाल गायरी
  39. सिरोही- रक्षा भंडारी
  40. सवाई माधोपुर- मान सिंह गुर्जर

Trending news