Jaipur News: स्टील खरीदने आए चोरी कर गए, सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2634648

Jaipur News: स्टील खरीदने आए चोरी कर गए, सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर

Jaipur News: स्टील रेलिंग की दुकान के गल्ले से ग्राहक बनकर आये दो बदमाशों ने किये एक लाख रूपये पार, दुकानदार सैंम्पल लेने गया उसी दौरान गल्ले से निकाले रूपये, बदमाशों के जाने के बाद दुकानदार ने संभाला गल्ला तो नहीं मिले रूपये, दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुये दोनों बदमाश, दोनों ने रुमाल से बांध रखा है मुँह, आसपास के दुकनदारों व पीड़ित ने थाने मे दी सुचना, पुलिस जुटी मामले की जाँच मे, डाबला रोड़ कृष्ण प्लाजा के पीछे रिया मेटेलिक दुकान की घटना.

Jaipur News

Rajasthan News: कोटपूतली के डाबला रोड पर स्थित रिया मेटलिक स्टील रेलिंग की दुकान में दिनदहाड़े हुई चोरी ने व्यापारियों में सनसनी फैला दी. ग्राहक बनकर आए दो शातिर बदमाशों ने दुकानदार को बातों में उलझाकर गल्ले से 1 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए.

पीड़ित दुकानदार गिरिराज सैनी के मुताबिक, दोपहर बाद दो युवक दुकान पर पहुंचे और स्टील रेलिंग खरीदने के बहाने माल की गुणवत्ता और दाम की जानकारी लेने लगे. इस दौरान उन्होंने स्टील पाइप का सैंपल दिखाने की मांग की. जैसे ही दुकानदार अंदर गया, बदमाशों ने गल्ले में रखे करीब 1 लाख रुपये निकाले और बैग में रखकर चलते बने.

कुछ देर बाद जब दुकानदार ने गल्ला संभाला तो रुपये गायब थे. उन्होंने तुरंत आसपास के दुकानदारों को बुलाया और दोनों बदमाशों की तलाश शुरू की, लेकिन वे नजर नहीं आए. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दोनों आरोपी पैदल आते दिखे. भागते समय वे मुख्य चौराहे की ओर जाते नजर आए. दोनों के चेहरों पर रुमाल बंधे थे, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है.

रात में पीड़ित दुकानदार कोटपूतली थाने पहुंचा और पूरी वारदात की जानकारी दी. पुलिस ने सुबह मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. इस वारदात के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है और वे पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Pratapgarh News: नीलगाय और जंगली सूअरों के आतंक से किसान परेशान, समस्याओं को...

Trending news