Rajasthan Crime: मनचलों से परेशान नाबालिग ने स्कूल तक जाना छोड़ा, पुलिस नहीं ले रही कोई एक्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2578468

Rajasthan Crime: मनचलों से परेशान नाबालिग ने स्कूल तक जाना छोड़ा, पुलिस नहीं ले रही कोई एक्शन

Hanumangarh News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक नाबालिग ने मनचलों से परेशान होकर स्कूल जाना छोड़ दिया. अब वह डर और डिप्रेशन के साए में जी रही है. वहीं, पुलिस सिर्फ हाथ पर हाथ धरे बैठी है. ऐसे में प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

AI Photo

Rajasthan News: एक नाबालिग लड़की ने छेडखानी, डर और डिप्रेशन की वजह से स्कूल तक जाना छोड़ दिया है, लेकिन पुलिस है कि हाथ पर हाथ धरे बैठी है और पीड़िता पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बस एक ही सवाल पूछ रही है कि आमजन में विश्वास, अपराधियों मे भय और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं... क्या सिर्फ दीवारों पर लिखवाने मात्र के स्लोगन ही है..? 

नाबालिगा ने नोहर पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप
जी हा मामला हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र का है, जहां से एक नाबालिगा अपने परिवार के साथ अपनी पीड़ा, अपना दर्द लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एक युवक पर उसका पीछा करने, फबतिया कसने और छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए. नाबालिगा ने नोहर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए मीडिया को बताया कि शिकायत के बावजूद पुलिस कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रही, क्या पुलिस किसी बड़ी वारदात का इंतजार तो नही कर रही है? 

नाबालिग पीड़िता ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार
इस बारे में अब नाबालिग और परिजनों ने पुलिस अधीक्षक अरशद अली और मीडिया से न्याय की गुहार लगाई. वहीं, हमनें जब इस मामले को ASP जिनेश तंवर को अवगत करवाया, तो उन्होंने कहा कि नोहर पुलिस ने युवक को पाबंद किया था और अगर वह फिर से छेड़छाड़ कर रहा है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन ऐसी घटनाएं और ऊपर से पुलिस की ऐसी कार्यशैली, सवाल तो सिस्टम पर खडे होते ही है, ऐसे मे कैसे पड़ेगी बेटी, कैसे बढ़ेगी बेटी..?

रिपोर्टर- विश्वास कुमार

ये भी पढ़ें-  बर्थ डे पार्टी के बहाने नाबालिग छात्रा को ले गया कैफे, फिर दोस्तों के साथ मिलकर...

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news