Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में वीर बाला काली बाई स्कूटी योजना में वर्ष 2022-23 में वंचित छात्राओं ने स्कूटी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. सरकार की ओर से 2023-24 की छात्राओं को तो स्कूटी वितरण कर दिया है, लेकिन इससे पहले 2022-23 की छात्राओं को स्कूटी का आज भी इंतजार है.
Trending Photos
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में वीर बाला काली बाई स्कूटी योजना में वर्ष 2022-23 में वंचित छात्राओं ने स्कूटी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. वहीं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए वंचित छात्राओं को जल्द स्कूटी वितरण किए जाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- Pratapgarh News: भाजपा जिला अध्यक्ष को लेकर गहमा-गहमी तेज, 5 दावेदारों ने...
सरकार की ओर से 2023-24 की छात्राओं को तो स्कूटी वितरण कर दिया है, लेकिन इससे पहले 2022-23 की छात्राओं को स्कूटी का आज भी इंतजार है. वीर बाला काली बाई स्कूटी योजना में वर्ष 2022-23 की वंचित छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां छात्राओं ने वर्ष 2022-23 में स्कूटी वितरण योजना के तहत स्कूटी नहीं मिलने पर आक्रोश जताया और प्रदर्शन किया.
छात्राओं ने कहा कि वीर बाला काली बाई स्कूटी वितरण योजना में 2022-23 में जिले की 1168 छात्राएं चयनित हुई थी. इसमें से 168 छात्राओं को ही स्कूटी मिली. जबकि शेष 1000 छात्राओं को अभी तक स्कूटी नहीं मिली है. जबकि सरकार की ओर से वर्ष 2023-24 की छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया जा चुका है.
सिर्फ पुरानी छात्राओं को पात्र होने के बावजूद वितरण नहीं हो रहा है. छात्राओं ने कहा कि स्कूटी के लिए पूर्व में कलेक्टर, विधायक, सांसद, शिक्षा अधिकारी, कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन दे चुके हैं. हमारी सुनवाई कहीं भी नहीं हो रही है. उन्होंने स्कूटी योजना में पात्र छात्राओं को जल्द लाभ दिलाने की मांग रखी.
यह भी पढ़ें- Dungarpur: वाहन की टक्कर से लेपर्ड की मौत, पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग की टीम ने...