Rajasthan News: उद्योगपति गौतम अडानी ने अजमेर दरगाह में की जियारत, मखमली चादर पेश कर मांगी दुआ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2647899

Rajasthan News: उद्योगपति गौतम अडानी ने अजमेर दरगाह में की जियारत, मखमली चादर पेश कर मांगी दुआ

Ajmer News: भारत के प्रमुख उद्योगपतियों में से एक, गौतम अडानी ने शनिवार को राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी दी. इस दौरान उन्होंने मखमली चादर और फूल पेश कर दुआ मांगी.

Ajmer News Zee Rajasthan

Rajasthan News: उद्योगपति गौतम अदाणी शनिवार को अपनी पत्नी प्रीति अदाणी के साथ अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की. दरगाह पहुंचकर उन्होंने चादर चढ़ाई और अकीदत के फूल पेश किए. इस दौरान गौतम अदाणी ने देश की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ मांगी. उनकी दरगाह यात्रा को लेकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में उत्सुकता देखी गई.

दरगाह पहुंचने पर हुआ गर्मजोशी से स्वागत
गौतम अडानी जब अजमेर दरगाह पहुंचे तो मुख्य निजाम गेट पर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने उनका स्वागत किया. अडानी ने दरगाह में प्रवेश करने के बाद परंपरागत तरीके से जियारत की और ख्वाजा साहब के दरबार में अपनी हाजिरी दी.

मखमली चादर और फूल पेश कर मांगी दुआ
दरगाह शरीफ में गौतम अडानी ने मखमली चादर और गुलाब के फूल पेश किए. वे रोजा मुबारक पर पहुंचे और वहां सिर झुकाकर देश और समाज की सलामती की दुआ मांगी.

सूफियाना कलाम में लिया हिस्सा
जियारत के बाद गौतम अडानी ने पायेती दरवाजे के सामने बैठकर सूफियाना कलाम सुने. इस दौरान दरगाह में मौजूद कव्वालों ने पारंपरिक सूफी गीत पेश किए, जिनका उन्होंने शांत मन से आनंद लिया.

निजी कार्यक्रम के तहत अजमेर पहुंचे थे अडानी
सूत्रों के अनुसार, गौतम अडानी निजी कार्यक्रम के तहत अजमेर पहुंचे थे. हालांकि, उनकी इस यात्रा को लेकर किसी तरह की राजनीतिक या व्यावसायिक चर्चा नहीं हुई.

अडानी के दौरे को लेकर चर्चा
गौतम अडानी के अजमेर दरगाह जाने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग इसे उनकी आध्यात्मिक आस्था से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे उनके व्यावसायिक दौरे का हिस्सा मान रहे हैं.

अजमेर दरगाह का महत्व
अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को सूफी संतों का पवित्र स्थल माना जाता है. यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं, जिनमें आम लोग से लेकर देश-विदेश की बड़ी हस्तियां शामिल होती हैं. गौतम अडानी की इस जियारत को भी इसी धार्मिक आस्था से जोड़ा जा रहा है.

रिपोर्टर- अभिजीत दवे

ये भी पढ़ें- वैलेंटाइन डे पर बेवफा बॉयफ्रेंड को GF ने दिया ऐसा गिफ्ट, जानकर लोगों के उड़ गए होश 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news