Pali News: पुलिस कार्रवाई के बाद डेढ़ करोड़ का सोना खुद के पास रखने के मामले में पाली के सोजत सिटी डीएसपी अनिल सारण को सस्पेंड कर दिया.
Trending Photos
Pali News: पुलिस कार्रवाई के बाद डेढ़ करोड़ का सोना खुद के पास रखने के मामले में पाली के सोजत सिटी डीएसपी अनिल सारण को सस्पेंड कर दिया. डीएसपी के साथ दो कॉन्स्टेबल को भी निलंबित किया गया है. एसपी चूनाराम जाट ने मामले को लेकर डीजीपी यूआर साहू को लेटर लिखा था. इसके बाद यह कार्रवाई की गई.
पुलिस महानिदेशक यूआर साहू की ओर से जारी आदेश के तहत निलंबित होने के बाद डीएसपी अनिल सारण का मुख्यालय जयपुर किया गया है. पुलिस जांच में सामने आया था कि डीएसपी सारण ने बिना बिल का 1 किलो 660 ग्राम कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए का सोना ज्वेलरी कारोबारी से लेकर अपने कब्जे में रखा.
इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दी और मामले में कानूनी कार्रवाई भी नहीं की. नागौर जिले के डेगाणा निवासी मनीष शर्मा चेन्नई में ज्वेलरी का व्यापार करता है. उसके चाचा भी ज्वेलरी का व्यापार करते हैं. वह सोजत सिटी के सेहवाज गांव में अपने दोस्त के यहां 1 किलो 660 ग्राम सोना लेकर आया था.
इसकी जानकारी डीएसपी सोजत सिटी अनिल सारण को मिली थी. उन्होंने ज्वेलर को बुलाया और उससे सोने का बिल मांगा, नहीं होने पर सोना चोरी का होने का डर बताकर युवक से सोना लेकर अपने कब्जे में रख लिया.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2025: राज्य के बजट में 70 हजार नौकरियों की हो सकती है बरसात,नए रोजगार के अवसरों का भी ऐलान संभव
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!