Honor Killing Case: बेटी ने किया प्रेम विवाह तो काका को न हुआ सहन, युवती को अगवा कर मौत के घाट उतारा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2651866

Honor Killing Case: बेटी ने किया प्रेम विवाह तो काका को न हुआ सहन, युवती को अगवा कर मौत के घाट उतारा

Honor Killing Case: प्रेमविवाह करके प्रेमी के साथ रह रही बेटी को अगुवा कर ऑनर किलिंग मामले में फरार चल रहे मृतका के काका काकी को हरनावदाशाहजी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

 

Honor Killing Case: बेटी ने किया प्रेम विवाह तो काका को न हुआ सहन, युवती को अगवा कर मौत के घाट उतारा

Honor Killing Case: प्रेमविवाह करके प्रेमी के साथ रह रही बेटी को अगुवा कर ऑनर किलिंग मामले में फरार चल रहे मृतका के काका काकी को हरनावदाशाहजी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से दोनों फरार थे,जिन पर दस दस हजार का ईनाम घोषित किया गया था.

4 जुलाई को झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र के शोरती निवासी फरियादी रविन्द्र पुत्र अमृतसिंह भील पुलिस थाना हरनावदाशाहजी पर रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसने एक वर्ष पहले गांव की ही शिमलाबाई काछी पुत्री कजोडीलाल से कोर्ट में शादी की थी. 4 जुलाई को वो शिमला बाई के साथ हरनावदाशाहजी में सेन्ट्रल बैंक के सामने खड़ा था. 

इतने में शिमलाबाई का भाई मांगीलाल व काका काकी तथा मेघराज पुत्र अमरलाल जाति काछी निवासीगण सोरती आए और शिमला बाई से मारपीट करके अपने साथ ले गए. बाद में उसकी हत्या की बात सामने आई.  शव का दाह संस्कार करने की सूचना पर पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पंहुच कर अधजले शव को जब्त कर लिया.  इस दौरान क्षेत्र में ऑनर किलिंग का मामला आग की तरह फैल गया.

इधर पुलिस ने मामले में जांच करते हुए मृतका के माता पिता समेत अन्य परिजनों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर करीब डेढ़ दर्जन परिजनों को आरोपी बनाते हुए कजोड़ीलाल पुत्र गोपीलाल कुशवाह, मेघराज पुत्र अमरचन्द, मांगीलाल पुत्र छोटूलाल, चन्द्रकला पत्नी कजोडीलाल, चमेली पत्नी मागीलाल, ललिता बाई पत्नी ग्यारसीराम, ग्यारसीराम पुत्र जमनालाल, राकेश कुमार पुत्र कजोड़ीलाल, बीरमचन्द पुत्र ग्यारसीराम एवं ललित कुमार पुत्र भोलाराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

उसके बाद पार्वतीबाई पत्नी अमरचन्द को भी गत 5 फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि घटना के बाद से फरार चल रहे छोटूलाल, व उसकी पत्नी धापूबाई , जो कि मृतका के काका काकी लगते हैं, दोनों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस ने 10-10 हजार का इनाम घोषित कर टीम गठन किया था. पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी पुलिस के डर की वजह से घर पर नहीं रहते और गांव के आस पास ही खेतों में छुपे रहने की जानकारी मिली थी. जिन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Trending news