Ranveer Allahbadia Row: रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अश्लील कमेंट किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका ये कमेंट ट्रोल होने लगा. विवाद बढ़ने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा.
Trending Photos
Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्कीलें अब और भी बढ़ गई हैं. रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अश्लील कमेंट किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका ये कमेंट ट्रोल होने लगा. विवाद इस कदर बढ़ गया कि देश के हर कोने में रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ मुकदमें दर्ज होने लगे.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: रात में बीच रोड ब्लैक थार ने मचाया आतंक, पहले COUPLE के साथ की छेड़छाड़ फिर...
विवाद बढ़ने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा. जिसके बाद कल 18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को अश्लील कमेंट मामले में कड़ी फटकार लगाई और अपना पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए कहा. कोर्ट ने उन्हें अंतरिम राहत देते हुए मामले में दर्ज मुंबई, असम और जयपुर की FIR के विरोध में गिरफ्तारी पर रोक लगाई है.
हालांकि कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि रणवीर अल्लाहबादिया ने जिन भी शब्दों का इस्तेमाल किया वो निहायत ही शर्मनाक है. कोर्ट ने यह शर्त भी रखी कि रणवीर और उनके साथी आगे सुनवाई पूरी होने तक कोई शो नहीं करेंगे. साथ ही कोर्ट की इजाजत के बिना देश बाहर कहीं नहीं जाएंगे.
अब यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया फिलहाल कोई शो नहीं कर सकेंगे. 18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में यह पाबंदी भी लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाने के बाद सरकारी वकील एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एश्वर्या भाटी से कहा कि केंद्र सरकार ऑनलाइन अश्लील कंटेंट पर रेगुलेट करे, नहीं तो कोर्ट को खुद ही कुछ करना पड़ेगा.
मंगलवार 18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने रणवीर अल्लाहबादिया की याचिका पर सुनवाई की. रणवीर अल्लाहबादिया पर आरोप है कि उन्होंने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पैरेंट्स पर अश्लील कमेंट किए थे. रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर 3 बातें कही थी.
पहला शर्त में रणवीर अल्लाहबादिया ने बोला कि देशभर में दर्ज सभी FIR पर एक जगह सुनवाई हो, दूसरा- गिरफ्तारी से छूट मिले, तीसरा- धमकियों के कारण पर्सनल सुरक्षा मिले. रणवीर अलाहबादिया के समय रैना के शो में अश्लील कमेंट के बाद पहली FIR 10 फरवरी को गुवाहाटी में दर्ज हुई. दूसरी FIR 11 फरवरी को मुंबई में और तीसरी FIR जयपुर में राजपूताना संघ की तरफ से दर्ज कराई गई.