Jaisalmer News: जैसलमेर में सिविल सेवा अभ्यर्थी परमवीर राठौर ने दहेज लेने से इनकार कर समाज को मजबूत संदेश दिया. शादी में मिले 5.51 लाख रुपये लौटाकर सिर्फ एक रुपये और नारियल लेकर विवाह संपन्न किया, जिससे दुल्हन का परिवार भावुक हो गया और पूरे गांव में सराहना हुई.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर में एक शादी सामाजिक बदलाव की नई मिसाल बन गई. सिविल सेवा की तैयारी कर रहे परमवीर राठौर ने अपनी शादी में दहेज लेने से इनकार कर समाज को एक सशक्त संदेश दिया.
शादी की रस्मों के दौरान दुल्हन के परिवार ने उन्हें 5.51 लाख रुपये भेंट किए, लेकिन उन्होंने तुरंत यह राशि लौटा दी और सिर्फ एक रुपये और नारियल लेकर विवाह संपन्न किया. उनकी इस पहल की पूरे इलाके में जमकर सराहना हो रही है.
शिक्षित लोग बदलाव नहीं लाएंगे, तो कौन लाएगा?
14 फरवरी को जैसलमेर के करालिया गांव में परमवीर राठौर का विवाह निकिता भाटी से हुआ. पूरे रीति-रिवाजों के साथ जब बारात पहुंची, तो दुल्हन के परिजनों ने धूमधाम से स्वागत किया. "तिलक" समारोह के दौरान जब 5.51 लाख रुपये नकद की थाली सामने रखी गई, तो परमवीर असमंजस में पड़ गए. समाज में दहेज प्रथा के जारी रहने से उन्हें दुख हुआ. उन्होंने तुरंत अपने पिता और परिवार से चर्चा की और फैसला किया कि वे यह रकम स्वीकार नहीं करेंगे.
परमवीर ने कहा, "अगर पढ़े-लिखे लोग बदलाव नहीं लाएंगे, तो समाज से कुरीतियां कैसे दूर होंगी? हमें सही उदाहरण पेश करना होगा." उनके इस फैसले को माता-पिता और परिवार का पूरा समर्थन मिला.
दूल्हे के फैसले से भावुक हुए दुल्हन के पिता
परमवीर ने अपनी शादी में सिर्फ एक रुपये और नारियल लेकर यह संदेश दिया कि दहेज जैसी कुप्रथाओं को अब खत्म करना होगा. इस फैसले से दुल्हन के पिता भावुक हो गए और कहा कि उनके लिए बेटी का सुख सबसे महत्वपूर्ण है, न कि दहेज की रकम.
इस शादी ने पूरे इलाके में एक नई सोच को जन्म दिया है. दुल्हन के परिजन और ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "पाली से आई इस बारात ने समाज को एक नई दिशा दिखाई है."
ये भी पढ़ें- जल शक्ति मंत्रालय का राष्ट्रीय सम्मेलन, देशभर के जल मंत्रियों के महासम्मेलन
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!