REET admit card 2025: आज जारी होगा REET एग्जाम का एडमिट कार्ड, rajeduboard.rajasthan.gov.in यहां से करें चेक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2652079

REET admit card 2025: आज जारी होगा REET एग्जाम का एडमिट कार्ड, rajeduboard.rajasthan.gov.in यहां से करें चेक

REET Admit Card 2025: राजस्थान REET 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी हो गए हैं. 14 लाख से अधिक अभ्यर्थी 27-28 फरवरी को परीक्षा देंगे. इस बार पांच विकल्प और निगेटिव मार्किंग लागू होगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

Jaipur News

REET Admit Card 2025: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2025) के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. रीट 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज, 19 फरवरी 2025 को जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस वर्ष 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है. REET 2025 परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को किया जाएगा, जिसमें कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

REET 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, तो अपने एडमिट कार्ड को आसानी से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

1. आधिकारिक वेबसाइट - rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2. REET 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
3. अपनी लॉगिन डिटेल्स (आवेदन संख्या और पासवर्ड) दर्ज करें.
4.  जब आप सबमिट करेंगे उसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5. डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.

REET 2025 परीक्षा पैटर्न में बदलाव
इस साल REET परीक्षा के पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. पहले चार उत्तर विकल्प मिलते थे, लेकिन अब पांच विकल्प होंगे. इसके अलावा, निगेटिव मार्किंग लागू की गई है, जिससे गलत उत्तर देने पर अंक कट जाएंगे. एक और अहम बदलाव यह है कि यदि कोई अभ्यर्थी 10% से अधिक प्रश्नों को अनुत्तरित छोड़ता है, तो उसे अयोग्य माना जाएगा.

परीक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को अपने नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, परीक्षा तिथि और समय ध्यान से जांच लेना चाहिए. परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड के साथ वही पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना अनिवार्य होगा, जो आवेदन के समय अपलोड किया गया था. REET 2025 परीक्षा राजस्थान में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है. परीक्षा से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए राजस्थान शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

ये भी पढ़ें- Udaipur News: जल संरक्षण पर राष्ट्रीय सम्मेलन, राज्यों और केंद्र का साझा प्रयास

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news