पाकिस्तान का सबसे एक्टिव लॉन्च पैड और भारत के खिलाफ साजिश का पावर सेंटर, जहां रोज होता है नया खेला
Advertisement
trendingNow12647017

पाकिस्तान का सबसे एक्टिव लॉन्च पैड और भारत के खिलाफ साजिश का पावर सेंटर, जहां रोज होता है नया खेला

BSF Report: मुल्क की सरहद की निगेहबान हैं आखें. बीएसएफ की आंखे अपलक पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा पर लगी रहती है. बीएसएफ की रिपोर्ट में कई बेहद हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं.

 

पाकिस्तान का सबसे एक्टिव लॉन्च पैड और भारत के खिलाफ साजिश का पावर सेंटर, जहां रोज होता है नया खेला

Pakistan drone conspiracy: पाकिस्तान का कौन सा शहर भारत के खिलाफ ड्रोन साजिश का सबसे बड़ा पावर सेंटर है? पाकिस्तान के कौन-कौन से शहरों में आए दिन भारत को निशाना बनाने का काम होता है. ऐसे तमाम सवालों का जवाब बीएसएफ ने दिया है. पाकिस्तान में कुल चार प्रांत हैं, 1. पंजाब, 2. सिंध, 3.  बलूचिस्तान और 4. खैबर पख्तुनवा. चारों को जिलों में विभाजित किया गया है. पंजाब में 34 जिले, सिंध में 16, बलूचिस्तान में 26 और खैबर पख्तूनख्वा में 38 जिले लगते  हैं. बीएसएफ की इस रिपोर्ट में साफ-साफ बताया गया है कि पाकिस्तान के किस शहर से सबसे ज्यादा अंधेरगर्दी हो रही है और कौन सा शहर ऐसा है जहां शायद ही कोई दिन ऐसा बीत हो जब वहां भारत का अमन चैन बिगाड़ने का प्लान न बनाया गया हो.

लाहौर लॉन्चपैड

पाकिस्तान के पंजाब की सीमा भारत के पंजाब से लगती है. वहां ड्रोन के जरिए कांड करना आसान है. ऐसे में आए दिन भारत के पंजाब में ड्रग्स और अवैध हथियारों की खेप गिराई जाती है. पंजाब प्रांत की राजधानी यानी पाकिस्तान का लाहौर भारत में ड्रग्स और हथियार लाने वाले ड्रोन का सबसे सक्रिय लॉन्चपैड है. 

ऑन रिकॉर्ड्स मामलों की बात करें तो बीएसएफ की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 से 2025 तक कुल 307 ड्रोन मिले हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 184 ड्रोन लाहौर से भारत आए. ऐसे में पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए बीएसएफ ने दर्जनों एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात हो चुके हैं. लाहौर बाई रोड भारत से 33 किलोमीटर दूर है, लेकिन हवाई मार्ग से भारत-पाकिस्तान सीमा के बेहद नजदीक है.

दूसरे नंबर पर नरोवाल है, जहां से 42 ड्रोन लॉन्च हुए इसके बाद टोबा टेक सिंह और बहावलनगर का नंबर आता है. बीएसएफ के मुताबिक भारत-पाकिस्तान सीमा के पास के शहरों में ड्रोन लॉन्च पैड सबसे ज्यादा हैं. इसी तरह जम्मू-कश्मीर सीमा पर ड्रोन एक्टिविटी होती है. टोटल ड्रोन एक्टिविटी का सबसे बड़ा टारगेट भारत का पंजाब है. इसके अलावा बीएसएफ की अन्य लैब ने भी कई ड्रोन एक्टिविटीज ट्रेस की हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news