1997 Blockbuster Movie: 90 के दशक में हिंदी सिनेमा में कई एक्टर-एक्ट्रेसेस ने राज किया. उनमें से आज भी कई सितारों की चर्चा होती रहती हैं. वहीं साल 1997 में आई अनिल कपूर और गोविंदा की एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को हिला दिया था. ये एक लव और कॉमेडी से भरपूर फिल्म थी. इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. आइए जानते हैं फिल्म का नाम-
बॉलीवुड में कई फिल्में आई और गई. लेकिन 80-90 के दशक की फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आती थी. उन फिल्मों की चर्चा आज भी होती रहती हैं. वहीं साल 1997 में आई गोविंदा और अनिल कपूर की फिल्म 'दीवाना मस्ताना' ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. ये फिल्म लव और कॉमेडी से भरपूर थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. इस एक फिल्म से डेविड मालामाल हो गए थे.
वैसे तो साल 1997 बॉलीवुड के लिए काफी लकी साबित हुआ था. इस साल में बॉलीवुड की कई फिल्मों ने धमाल मचाया था. वहीं 'दीवाना मस्ताना' में अनिल कपूर, गोविंदा, सलमान खान, जॉनी लीवर और जूही चावला थीं. इन सभी एक्टर-एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था. बताया जाता है कि इस फिल्म में पहले सनी देओल नजर आने वाले थे, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. जिसके बाद इस फिल्म को करने का मौका गोविंदा को मिला था.
'दीवाना मस्ताना' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. दुनियाभर में इस फिल्म ने 24 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी और इस मूवी का बजट केवल 6 करोड़ रुपये था. इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. आज तक इस फिल्म के जैसी कोई दूसरी फिल्म नहीं बनी और न ही इसके बाद तीनों एक साथ किसी दूसरी फिल्म में नजर आए.
सलमान खान और जूही चावला अपने समय के स्टार रह चुके हैं. इन दोनों ने उस दौर के सभी बड़े स्टार्स के साथ जोड़ी बनाई, लेकिन कभी दोनों एक साथ एक फिल्म में नजर नहीं आए. केवल इस एक फिल्म में ये दोनों एक साथ नजर आए थे. 'दीवाना मस्ताना' फिल्म में पहली और आखिरी बार इन दोनों स्टार ने स्क्रीन शेयर की थी. इस फिल्म में सलमान ने अपने छोटे से किरदार से सभी को दीवाना बनाया था.
बता दें कि फिल्म 'दीवाना मस्ताना' के लिए जॉनी लीवर को पहली बार सबसे अच्छे हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. इस फिल्म ने साल 1997 में दसवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था और कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. आज भी दर्शक इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़