LIVE: इंग्लैंड के पूर्व पीएम ने किया ताजमहल का दीदार, दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं ऋषि सुनक
Advertisement
trendingNow12646884

LIVE: इंग्लैंड के पूर्व पीएम ने किया ताजमहल का दीदार, दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं ऋषि सुनक

Breaking News Live Update: देश-दुनिया की तमाम खबरों को जानने के लिए आप चलते रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ....

LIVE: इंग्लैंड के पूर्व पीएम ने किया ताजमहल का दीदार, दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं ऋषि सुनक
LIVE Blog

News Brief: दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में शनिवार शाम को बीजेपी महासचिवों की बैठक होगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिवों की यह पहली बैठक होगी. बैठक में संगठनात्मक चुनाव पर चर्चा होगी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर हैं वो शाम 5 बजे वह वाराणसी से प्रस्थान करेंगे. सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर क्रमशः 13 मार्च और 2 अप्रैल को समाप्त होंगी. परीक्षाएं एक पाली में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी.
कुंभ के लिए अतिरिक्त सप्ताहांत यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए, स्पेशल वंदे भारत ट्रेन एनडीएलएस से बीएसबी (02252) तक 15.02.25 से चलाई जा रही है.

15 February 2025
19:34 PM

 शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का भारत दौरा

 

19:15 PM

महाराष्ट्र में लापता हुए बच्चे 

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने कुछ घंटों के अंतराल में एक ही इलाके से लापता हुए दो बच्चों का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया. अधिकारी ने बताया कि ये घटनाएं शुक्रवार को भिवंडी के शांति नगर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई, जिसके बाद अपहरण के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए. उन्होंने बताया कि गायत्री नगर इलाके में पांच साल की एक बच्ची सुबह अपने घर के नजदीक से लापता हो गयी, जब उसके परिवार के सदस्य घंटों तलाश करने के बाद भी बच्ची को नहीं ढूंढ पाए, तो उन्होंने रात में पुलिस से संपर्क किया वहीं दूसरी घटना में, विट्ठल मंदिर के पास एक इमारत से दो साल का बच्चा शाम साढे चार बजे के बाद लापता मिला. 

18:30 PM

मेट्रो का किराया बढ़ाने पर बोले भाजपा सांसद

 

17:59 PM

इजरायल ने किया कैदियों को रिहा

इजरायल ने 369 फिलिस्तीनी कैदियों को शनिवार को रिहा कर दिया. इसके पहले हमास ने 3 इजरायली बंधकों को मुक्त किया था. यह गाजा युद्ध विराम समझौते के तहत बंधकों-कैदियों की छठी अदला-बदली थी. फिलिस्तीनी कैदी क्लब के प्रमुख अब्दुल्ला अल-जगहरी ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि रिहा किए गए कैदियों में 36 आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. 333 वे बंदी हैं जिन्हें 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के बाद गाजा पट्टी से इजरायल सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया था. 

13:30 PM

वीएचपी ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. अपने पत्र में वीएचपी ने लिखा है कि दिल्ली पुलिस हिंदू कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रहा है.

12:10 PM

जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हंगामा

शब-ए-बारात के अवसर पर जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन में हुड़दंग का वीडिया वायरल हो रहा है. 

11:56 AM

नर्सिंग कॉलेज रैगिंग मामला: केरल में प्राचार्य और सहायक प्रोफेसर निलंबित

केरल में कोट्टायम स्थित सरकारी नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य और एक सहायक प्रोफेसर को छात्रावास में रैगिंग की घटना के सिलसिले में निलंबित कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय द्वारा शुक्रवार देर रात जारी एक बयान में कहा गया कि कॉलेज की प्राचार्य सुलेखा ए टी और सहायक प्रोफेसर/सहायक वार्डन प्रभारी अजेश पी मणि को रैगिंग रोकने में विफल रहने के आरोप में जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है. इसमें कहा गया कि छात्रावास के हाउसकीपर-सह-सुरक्षाकर्मी को भी तत्काल हटाने का आदेश दिया गया है. 

11:19 AM

ड्रोन की ‘क्रांति’ को समझने में असफल रहे प्रधानमंत्री : राहुल गांधी

 लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वर्तमान समय में युद्ध क्षेत्र और अन्य जगहों पर ड्रोन की उपयोगिता का उल्लेख करते हुए शनिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसकी "क्रांति" को समझने में असफल रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ड्रोन और उससे जुड़ी प्रौद्योगिकी को लेकर एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया. उन्होंने कहा, "ड्रोन ने संचार के लिए बैटरी, मोटर और ‘ऑप्टिक्स’ के संयोजन से युद्ध के क्षेत्र में क्रांति ला दी है. ड्रोन सिर्फ प्रौद्योगिकी नहीं हैं, बल्कि वे एक मजबूत औद्योगिक प्रणाली द्वारा संचालित निचले स्तर के नवाचार हैं. उन्होंने युद्ध क्षेत्र को ही बदल दिया है. टैंक, तोपखाने और यहां तक कि विमान वाहक को कम प्रासंगिक बना दिया है."

10:30 AM

Assam News: असम की खबरें

असम पुलिस ने पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस उनके देश भेजा है सीएम हिमंता ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है. 

10:00 AM

Delhi Chief Secretry order: दिल्ली ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली के मुख्य सचिव ने दिल्ली सरकार के तहत आने वाले सभी विभागों को एक नोटिस जारी किया है कि उनके यहां जितने भी नॉन ऑफिसियल स्टाफ है उनकी लिस्ट बनाई जाए और उसे लिस्ट को जल्द से जल्द सौंपा जाए. दरअसल केजरीवाल सरकार में अलग-अलग विभागों में कई तरह के नॉन ऑफिसियल स्टाफ की नियुक्ति हुई थी यह नोटिस उसी को लेकर है . संभव है नई सरकार के बनते के साथ ही दिल्ली सरकार में कार्यरत इन लोगों पर गाज गिरे और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन्हें नौकरी से हटाया भी जा सकता है. REP - DEVESH

09:35 AM

CVC News: केजरीवाल के पूर्व आवास की होगी जांच

CVC ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित 6 फ़्लैग स्टॉफ रोड के सरकरी आवास के नवीनीकरण को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. CVC ने CPWD से इस आवास को लेकर भ्रष्टाचार के कथित आरोपों की विस्तृत जांच करने को कहा है. पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक सीएम आवास पर CPWD द्वारा एक फैक्ट फ़ाइंडिंग रिपोर्ट सामने आने के बाद 13 फरवरी को CVC द्वारा विस्तृत जांच का आदेश दिया गया बीजेपी विधायक विजेन्द्र गुप्ता की शिकायत पर इस बंगले की जांच कर रही

09:00 AM

Maharashtra Love Jihad: महाराष्ट्र लव जिहाद

यूबीटी सेना के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में लव जिहाद पर कहा है कि एक तो ये लोग फ्रॉड करके जीते हैं, फिर इस तरह की बातें सामने लाते हैं. ये कौन तय करेगा की लव जिहाद हो रहा या नहीं? ये भाषण माफिया तय करेंगे? इन लोगों ने देश का माहौल खराब करके रख दिया है. संस्कृति कल्चर और देश को साथ लेकर विकास की बात करते थे. ये हिन्दू विचारधारा नहीं है, ये हिन्दू एक संस्कार है. पीएम मोदी वसुधैव कुटुम्बकम की बात करते हैं. आपके बाप का पैसा है क्या? जनता का पैसा है, सरकार का पैसा है. मंत्री पद पर रहते हुए बिना द्वेष काम करना होता है. अपनी पार्टी के सरपंच को विकास के लिए फंड देते हैं आज आपका समय है, कल हमारा समय होगा, मोदी के दौरे से देश को क्या फ़ायदा? बेड़ियां बांधकर लोग आ रहे हैं.'

08:32 AM

CBSE Board Exam 2025:  बोर्ड परीक्षा शुरू

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज, 15 फरवरी 2025 से शुरू हो रही हैं. देश के करीब 44 लाख से ज्यादा छात्र आज सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 2025 इंग्लिश (कम्युनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) विषयों के साथ शुरू होगी (CBSE Board Exam Date Sheet). सीबीएसई 12वीं के स्टूडेंट्स आज एंन्टरप्रेन्योरशिप का एग्जाम देंगे. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 सिंगल शिफ्ट में, सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच होगी. 17 फरवरी, 18 फरवरी, 1 मार्च, 3 मार्च, 5 मार्च, 12 मार्च और 18 मार्च 2025 को परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. यह शेड्यूल विषयों के हिसाब से बनाया गया है. 

07:30 AM

UP Accident: यूपी में बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दस श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. जबकि 19 घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने की टक्कर हुई है. हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे. बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे. हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे. सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है. बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं. INFO - GUFRAN 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news