Weather Update: कहीं रख तो नहीं दिए मोटे वाले स्वेटर और रजाई? दबे पांव लौटने वाली है ठंड! IMD की चेतावनी
Advertisement
trendingNow12647305

Weather Update: कहीं रख तो नहीं दिए मोटे वाले स्वेटर और रजाई? दबे पांव लौटने वाली है ठंड! IMD की चेतावनी

Weather news: इस बार फरवरी का मौसम मार्च एंड जैसा अहसास करा रहा है. खासकर तेज धूप निकलने की वजह से अधिकतम तापमान लगातार ही सामान्य से ज्यादा बना हुआ है. 

Weather Update: कहीं रख तो नहीं दिए मोटे वाले स्वेटर और रजाई? दबे पांव लौटने वाली है ठंड! IMD की चेतावनी

Weather Forecast: महीना कोई भी हो मौसम को हमेशा बेईमान ही कहा जाता है. फरवरी में भी मौसम अजीबोगरीब करवटें ले रहा है. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते फरवरी के पहले पखवाड़े यानी 15 दिनों में सामान्य से 95 फीसदी कम बारिश हुई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 72 घंटों में दिल्ली एनसीआर का मौसम (Delhi Weather) में बदलाव देखने को मिल सकता है. आईएमडी के ताजा अलर्ट के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है. इससे अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी. पारा गिरेगा तो तेज हवा के चलने पर आपको ठंड का एहसास हो सकता है.

दिल्ली के मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग (IMD) ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. आज सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 84 प्रतिशत रही. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह करीब नौ बजे वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ (160) श्रेणी में दर्ज की गई. राजस्थान के अधिकतर शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि के साथ सर्दी का असर कम हो गया है.

इस बार फरवरी का मौसम मार्च एंड जैसा अहसास करा रहा है. खासकर तेज धूप निकलने की वजह से अधिकतम तापमान लगातार ही सामान्य से ज्यादा बना हुआ है. 

इस राज्य में कम हुआ सर्दी का सितम

राजस्थान में पारा तेजी से चढ़ने की वजह से सर्दी का सितम कम हो गया है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, राजस्थान में शुक्रवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में (35.6 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान करौली में (8.8 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया.

डूंगरपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 32, जैसलमेर में 32.8, चित्तौड़गढ़ में 32.2, भीलवाड़ा में 32, उदयपुर में 31.8, जोधपुर में 31.7, नागौर में 31.4, दौसा, बारां एवं कोटा में 30.1 डिग्री, चूरू में 30, वनस्थली (टोंक) में 30.6 और अजमेर में 30.5 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. 18 से 20 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छाने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news