7 बच्चों को स्कूटी पर लेकर जाने वाले शख्स का वायरल हुआ वीडियो, गैर इरादतन हत्या की कोशिश के केस में गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow11759699

7 बच्चों को स्कूटी पर लेकर जाने वाले शख्स का वायरल हुआ वीडियो, गैर इरादतन हत्या की कोशिश के केस में गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, स्कूटी चलाने वाले व्यक्ति (40) को मुंबई सेंट्रल पुल पर 23 जून को पकड़ा गया. अधिकारी ने कहा, 'आरोपी, एक नारियल विक्रेता है. उसे सात बच्चों को स्कूटर से विद्यालय ले जाने के दौरान रोका गया. उसपर भारतीय दंड संहिता की धारा 308 के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.'

7 बच्चों को स्कूटी पर लेकर जाने वाले शख्स का वायरल हुआ वीडियो, गैर इरादतन हत्या की कोशिश के केस में गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर 7 बच्चों को स्कूटी पर लेकर जाने वाले शख्स का वीडियो वायरल हो गया था. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके बाद मुंबई के ताड़देव इलाके में दोपहिया वाहन पर सात बच्चों को विद्यालय ले जा रहे एक व्यक्ति को गैर इरादतन हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. 

गुरुवार को पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, स्कूटी चलाने वाले व्यक्ति (40) को मुंबई सेंट्रल पुल पर 23 जून को पकड़ा गया. अधिकारी ने कहा, 'आरोपी, एक नारियल विक्रेता है. उसे सात बच्चों को स्कूटर से विद्यालय ले जाने के दौरान रोका गया. उसपर भारतीय दंड संहिता की धारा 308 के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.'

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुनिश्चित किया कि बच्चे सुरक्षित तरीके से विद्यालय पहुंचें. दरअसल, वायरल हुए वीडियो में 7 बच्चे स्कूटी पर सवार थे. इन बच्चों के अलावा 8वां स्कूटी चालक भी उस पर सवार था. एक बच्चा स्कूटी के पीछे खड़ा था. दो बच्चे साइड में खड़े थे. तीन बच्चे शख्स के पीछे बैठे हुए थे और एक बच्चा स्कूटी चालक के आगे खड़ा था.

फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए स्कूटी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही उसे गैर-इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि वीडियो ताड़देव थाने का है. इसके बाद ताड़देव पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 308 के तहत केस दर्ज किया गया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news