'मुझे योगी आदित्यनाथ को मारना है...' MP के युवक ने यूपी CM को फोन पर दी धमकी! फिर खुद पहुंच गया थाने
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2642560

'मुझे योगी आदित्यनाथ को मारना है...' MP के युवक ने यूपी CM को फोन पर दी धमकी! फिर खुद पहुंच गया थाने

MP News: मुरैना जिले के एक युवक ने उत्तर प्रदेश सरकार के विजिलेंस विभाग को फोन कर योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है. उत्तर प्रदेश एसटीएफ की एक टीम मंगलवार देर शाम गांव पहुंची.

 

'मुझे योगी आदित्यनाथ को मारना है...' MP के युवक ने यूपी CM को फोन पर दी धमकी! फिर खुद पहुंच गया थाने

Morena News:  मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक गांव के युवक ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दे दी. उत्तर प्रदेश पुलिस को जब इस धमकी की जानकारी मिली तो एसटीएफ की दो टीमें मुरैना भेजी गईं. मंगलवार देर शाम उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम गांव पहुंची, लेकिन आरोपी के घर पर ताला लगा मिला. करीब 10 घंटे की तलाशी के बाद युवक को पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि उसे ये फोन नंबर सोशल मीडिया से मिला था.

यह भी पढ़ें: MP के 12 जिलों में बारिश और ओले का अलर्ट! जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

मुरैना के युवक ने दी धमकी!
दरअसल मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराज सिंह का पुरा गांव के 20 वर्षीय युवक ने सोशल साइट से उत्तर प्रदेश सरकार के  विजिलेंस विभाग का नंबर निकाल कर डायल किया और इस विभाग के अधिकारी से फोन पर पूछा कि मेरी योगी आदित्यनाथ से बात करा दीजिए, तो अधिकारी ने कहा हां आप बताइए क्या कहना चाहते हैं तो इस युवक ने कहा कि 'मैं योगी आदित्यनाथ को मारना चाहता हूं'. तो अधिकारियों ने कहा कि आप उन्हें क्यों मारना चाहते हैं, तो युवक ने कहा कि 'मैं उन्हें मारकर डॉन बनना चाहता हूं'.

एसटीएफ की दो टीमें जांच में जुटी
जैसे ही यह खबर उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के अधिकारियों तक पहुंची तो उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एसटीएफ की दो टीमें मुरैना भेजी गईं और सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के महाराज सिंह का पुरा में उत्तर प्रदेश एचडीएफसी की ओर से करीब 10 घंटे तक तलाशी ली गई. इसी बीच आरोपी सुनील गुर्जर सिविल लाइंस थाने पहुंच गया. देर रात मिले युवक से उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पूछताछ की कि वह क्यों धमका रहा था और किसलिए? जब इस युवक से बात की गई तो उसने बताया कि मैंने मोबाइल चलाते हुए नंबर देखा और कॉल किया, मुझे डॉन बनना है, इसीलिए मैंने यह सब किया.

यह भी पढ़ें: सोने की कीमत में लगी आग, एक दिन में इतना उछाल! चांदी स्थिर, जानें भोपाल में नया रेट

आरोपी थाने खुद ही पहुंचा
जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस आरोपी का लोकेशन ट्रैक करती रही. इस बीच आरोपी सिविल लाइन थाने आकर मौजूद हो गया. उसने मुरैना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. सिविल लाइन थाने के टीआई ने यूपी एसटीएफ के अधिकारियों से संपर्क किया और बताया कि जिस आरोपी की तलाश की जा रही थी, वह अब थाने में आ चुका है. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी अक्सर फोन पर किसी की भी धमकी देता है. कुछ ग्रामीणों का कहना था कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news