Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में फरवरी में मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओला गिरने की संभावना है. अगले 48 घंटों के दौरान रीवा, सतना, जबलपुर जैसे कई जिलों में बारिश हो सकती है. हालांकि दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.
मध्य प्रदेश में अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 48 घंटे में मौसम में बड़ा बदलाव आएगा. 12 जिलों में तेज हवाएं और बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है.
इन जिलों में रीवा, सतना, जबलपुर, खजुराहो, उमरिया, राजगढ़, शाजापुर, ग्वालियर, मलाजखंड, अनूपपुर, नीमच और टीकमगढ़ शामिल हैं.
हालांकि, तापमान में भी बदलाव होगा और 20 फरवरी से गर्मी बढ़ेगी. वहीं रात में ठंड भी बढ़ेगी. फिलहाल मंडला, नौगांव और पचमढ़ी में शीतलहर का अलर्ट जारी है. बारिश के बाद तापमान में फिर गिरावट आ सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में दिन में गर्मी महसूस की जा रही है, वहीं अब रात के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
बता दें कि पश्चिमी हवाओं के कारण प्रदेश के 28 जिलों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 10 दिनों में पचमढ़ी, इंदौर और नर्मदापुरम में रात का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
12 से 14 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में बादल छा सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़