MP में फरवरी के आखिरी हफ्ते में लगेगा VIP का जमावड़ा, राष्ट्रपति से लेकर PM मोदी तक का दौरा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2642661

MP में फरवरी के आखिरी हफ्ते में लगेगा VIP का जमावड़ा, राष्ट्रपति से लेकर PM मोदी तक का दौरा

MP News: फरवरी के आखिरी हफ्ते में मध्य प्रदेश में वीआईपी मूवमेंट रहेगा, क्योंकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक एमपी का दौरा करने वाले हैं. 

मध्य प्रदेश की राजनीतिक खबरें

भोपाल में होने वाला ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मध्य प्रदेश के लिए एक बड़ा आयोजन माना जा रहा है, जिसमें देश-दुनिया के तमाम बड़े उद्योगपति आने वाले हैं. जबकि देश के सियासी दिग्गज भी इस आयोजन में पहुंचने वाले हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी फरवरी के आखिरी हफ्ते में मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. जिसके लिए राजधानी भोपाल में तैयारियां शुरू हो गई हैं. क्योंकि जितना बड़ा यह आयोजन हैं उतनी ही ज्यादा तैयारियां भी यहां हो रही हैं. 

भोपाल में रुकेंगे पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर हलचल तेज हो गई हैं. क्योंकि पीएम मोदी 23 फरवरी को मध्य प्रदेश आएंगे जहां वह छतरपुर के बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे और इसके बाद वह भोपाल के लिए रवाना होंगे, खास बात यह है 23 फरवरी को पीएम मोदी भोपाल में ही रात रुकेंगे, वह भोपाल के राजभवन में रुकेंगे, जहां वह मध्य प्रदेश बीजेपी के सीनियर नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इसके बाद वह 24 फरवरी से भोपाल में शुरू हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे और बाद में दिल्ली के लिए रवाना होंगे. ऐसे में पीएम मोदी का आगमन को लेकर भोपाल को अलर्ट पर रखा गया है. 

महामहिम राष्ट्रपति भी आएंगी एमपी 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी इस दौरान मध्य प्रदेश आएंगी, वह भी पीएम मोदी के साथ बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल के भूमिपूजन में शामिल होंगी, ऐसे में उनके आगमन को लेकर भी राजभवन भोपाल से लेकर छतरपुर तक तैयारियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में सीएम मोहन यादव भी 12 फरवरी को दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां वह भोपाल में होने वाले इस आयोजन की तैयारियां करेंगे. 

ये भी पढ़ेंः  'मुझे योगी आदित्यनाथ को मारना है...' MP के युवक ने यूपी CM को फोन पर दी धमकी! फिर बताई ये वजह

अमित शाह करेंगे समापन 

वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन में 25 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल आएंगे और इस आयोजन का समापन करेंगे. शाह का दौरा हमेशा प्रदेश के लिहाज से अहम रहता है, क्योंकि उनकी नजर एमपी पर रहती है, ऐसे में उनका दौरा सरकारी और सियासी दोनों माने जाते हैं. ऐसे में शाह के दौरे को लेकर भी फिलहाल सभी अधिकारियों और मंत्रियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 

वहीं इस आयोजन में मध्य प्रदेश में देश और दुनिया से कई बड़े उद्योगपतियों के आने की उम्मीद है, ऐसे में भोपाल में सभी होटलों में भी बुकिंग कर दी गई है. वहीं सीएम मोहन खुद भी विदेशी राजदूतों और निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए दिल्ली में एक बड़ी बैठक करेंगे. जबकि इस आयोजन के लिए एक प्रबंधन कमेटी भी बनाई गई हैं, जिसमें डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को शामिल किया गया है. 

ये भी पढ़ेंः बर्ड फ्लू की दस्तक से छिंदवाड़ा में हड़कंप!चिकन-मटन की सभी दुकानें सील,प्रशासन अलर्ट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news