mp news-पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू बागेश्वर धाम आएंगे. पीएम मोदी बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे, वहीं राष्ट्रपति 251 कन्याओं के विवाह के महामहोत्सव में शामिल होने आ सकती हैं.
Trending Photos
pm modi bageshwar dham-भोपाल में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर समिट का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. इसके लिए पीएम 24 फरवरी को भोपाल आएंगे, लेकिन इससे पहले वह बागेश्वर धाम जाएंगे. जहां पीएम बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. वहीं राष्ट्रपति 26 फरवरी को बागेश्वर धाम में आयोजित 251 कन्याओं के विवाह के महामहोत्सव में आ सकती हैं.
पीएम के दौरे से पहले सीएम मोहन बुधवार को दिल्ली जाएंगे.
सीएम ने दी जानकारी
मोहन सरकार की मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी. जिसके बाद सीएम ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वह बुधवार को दिल्ली जाएंगे जहां राजदूतों के साथ बैठक में शामिल होंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम आएंगे.
26 को आएंगी राष्ट्रपति
वहीं, महाशिवरात्रि पर्व पर बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा आयोजित 251 कन्याओं के विवाह के महामहोत्सव में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आ सकती हैं. जिन कन्याओं का विवाह होना है, उनमें 108 कन्याएं आदिवासी वर्ग की हैं. इसलिए माना जा रहा है कि राष्ट्रपति नवविवाहित जोड़ों को सुखी दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद देने के लिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विशेष आग्रह पर आ रही हैं.
कैंसर अस्पताल की पीएम रखेंगे आधारशिला
23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का पीएम नरेंद्र मोदी भूमिपूजन करेंगे. बीते दिनों धीरेंद्र शास्त्री ने बताया था कि कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. उन्होंने बताया था कि पहले चरण में 3 साल में 100 बेड का सुविधायुक्त अस्पताल बनकर तैयार होगा. जानकारी के अनुसार, अस्पताल के उद्घाटन के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को कैंसर हॉस्पिटल के भूम पूजन का निमंत्रण दिया था.
तैयारियां हुई तेज
दो महीने के अंतराल में छतरपुर जिले में प्रधानमंत्री का यह दूसरा दौरा होगा. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए छतरपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. राष्ट्रपति के संभावित दौरे को देखते हुए छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इसको लेकर कलेक्टर ने मंगलवार शाम एक आदेश भी जारी किया है.
यह भी पढ़े-अजब-गजब मामला...भैंस को नहीं ढूंढ पाई पुलिस, तो किसान पड़वा लेकर पहुंचा SP ऑफिस, कहा- आप ही रखो
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!