cg news-छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. प्रदेश भर के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 112 नगर पंचायतों समेत 171 नगरीय निकायों में लोगों ने मतदान किया.
Trending Photos
Cg nikay chunav-11 फरवरी को छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इस दौरान छत्तीसगढ़ की 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 112 नगर पंचायतों समेत 171 नगरीय निकायों में लोगों ने मतदान किया. 4 बजे तक ओवरऑल 68% मतदान हुआ. ईवीएम में उम्मीदवारों को फैसला जनता ने बंद कर दिया है, अब प्रत्याशियों को 15 फरवरी का इंतजार है. अब 15 फरवरी को होने वाली मतगणना के बाद उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.
8 बजे शुरू हुई थी वोटिंग
प्रदेशभर में मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो कि शाम 5 बजे तक हुई. दिनभर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ती रही. मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दी. इस दौरान कई बुजुर्गों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
10 नगर निगमों में हुआ मतदान
छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में मतदान हुआ. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान हुआ.
कितने प्रतिशत हुई वोटिंग
4 बजे तक के आंकडे के अनुसार प्रदेशभर में 68% मतदान हुआ. इनमें महिलाओं का 67.8 प्रतिशत और पुरुषों का 64.06 प्रतिशत मतदान रहा. इसके साथ ही ट्रांसजेंडर मतदाताओं का 9.9 प्रतिशत रहा है. वहीं रायपुर नगर निगम में 4 बजे तक 44.50 प्रतिशत मतदान हुआ. फाइनल आंकड़े जारी होने के बाद मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है.
जगदलपुर में हुआ 69.54 प्रतिशत मतदान
जगदलपुर नगर निगम में 69.54 प्रतिशत मतदान हुआ, जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर बस्तर हरीश एस ने बताया मतदान के बाद देर शाम मतदान दलों की सुरक्षित वापसी हो गई है, धरमपुरा स्थित मॉडल कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष सुरक्षित सील बंद कर दी गई है. कांकेर नगरीय निकाय में शाम पांच बजे तक 77.27 फीसदी मतदान हुआ.
धमतरी में 67% हुआ मतदान
धमतरी जिले के छः नगरीय निकायों में शाम 4:00 बजे तक लगभग 67% हुआ मतदान हुआ. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत लगभग 59%, नगर पंचायत आमदी में लगभग 87%, नगर पंचायत कुरूद में लगभग 77%, नगर पंचायत भखारा में 87% नगर पंचायत मगरलोड में लगभग 83%, नगर पंचायत नगरी में लगभग 78% किया गया मतदान हुआ. वहीं दुर्ग नगर निगम में शाम 4 बजे तक 55.57 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा दंतेवाड़ा नगरीय निकाय चुनाव में कुल 65.31 फीसदी मतदान हुआ.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!