'सिंधिया जी' शराब सस्ती करा दो...सारी कमाई पीने में जा रही, मजदूर ने जनसुनवाई में लगाई गुहार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2642193

'सिंधिया जी' शराब सस्ती करा दो...सारी कमाई पीने में जा रही, मजदूर ने जनसुनवाई में लगाई गुहार

mp news-शिवपुरी के कोलारस में ज्योतिरादित्य सिंधिया के दरबार में मजदूर ने शराब की कीमत कम करने की अर्जी लगाई है. मजदूर ने कहा कि शराब की कीमत ज्यादा होने के कारण उसकी सारी कमाई इसी में चली जाती है. 

 

'सिंधिया जी' शराब सस्ती करा दो...सारी कमाई पीने में जा रही, मजदूर ने जनसुनवाई में लगाई गुहार

madhya pradesh news-केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनता दरबार में एक मजदूर ने अजीबोगरीब अर्जी लगाई. अर्जी में मजदूर ने सिंधिया से शराब की कीमत कम कराने की मांग की. मजदूर ने कहा कि दिनभर की थकान उतारने के लिए उन्हें शराब का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन कीमत ज्यादा होने से उनकी सारी कमाई इसी में चली जाती है. इस वजह से परिवार के भरण-पोषण में दिक्कतें आती हैं. 

आवदेन में शराब की कीमत कम करने से मजूदर ने आर्थिक बोझ हटाने में मदद मिलने की बात कही है. 

जनता दरबार में बताई परेशानी
दरअसल, सोमवार को शिवपुरी-गुना सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चार दिवसीय दौरे पर कोलारस पहुंचे थे. यहां जनता दरबार में मजदूर नन्हे यादव भी अपनी परेशानी लेकर पहुंचे. नन्हे ने आवेदन देकर अपनी परेशानी बताई. लेकिन उनकी अर्जी पर प्रशासन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

मंहगी शराब से आर्थिक हालत कमजोर
मजदूर नन्हे यादव ने कहा कि ये उनकी नहीं कोलारस क्षेत्र के सभी मजदूरों की समस्या है. आवेदन में उसने लिखा कि अधिकतर मजदूर वर्ग दिनभर मेहनत करते हैं. शाम को थकान मिटाने के लिए शराब का सहारा लेते हैं. शराब महंगी होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति और कमजोर होती जा रही है. सिंधिया से अपील करते हुए कहा कि शराब की कीमतें कम होंगी तो मजदूरों पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा और वे अपने परिवार का भरण-पोषण बेहतर तरीके से कर सकेंगे.

सिंधिया तक नहीं पहुंचा आवेदन
जनसुनवाई में सिंधिया ने खुद अपने हाथों से 1846 आवेदन लिए. इनमें से 522 आवेदनों का मौके पर समाधान कर दिया गया. बाकी के बचे आवेदनों को लेकर सिंधिया ने अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए. जो आवेदन बचे थे उसी में 1745वें नंबर पर नन्हे यादव का भी आवेदन था. लेकिन मजदूर नन्हे यादव का आवेदन सिंधिया तक नहीं पहुंच पाया. 

यह भी पढ़े-रायपुर में वोटिंग के बीच 60 लाख की डकैती, आर्मी ड्रेस में घुसकर बोले डकैत-लाल सलाम

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news