mp news-छतरपुर में 30 दिनों के बाद भी चोरी हुई भैंस को पुलिस नहीं ढूंढ पाई. पीड़ित किसान चोरी हुई भैंस का पड़वा लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गया और भैंस खोजने का आवेदन दिया.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के छतरपुर से अजीबी-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक किसान चोरी की भैंस नहीं मिलने पर पड़वा लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गया. पीड़ित किसान ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी भैंस को खोजने का आवेदन दिया. किसान का कहना है कि पड़वे को दूध खरीदकर पिलाने की उसकी हैसियत नहीं है.
पीड़ित किसान ने कहा कि या तो उसे उसकी भैंस ढूंढ कर दी जाए या फिर पड़वे को पुलिस ही रखे.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, छतरपुर के कर्री गांव के भैयालाल पटेल की भैंस करीब 30 दिन पहले चोरी हो गई. भैयालाल ने भैंस चोरी होने की थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई. जिसके बाद वह लगातार पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है. ऐसे में अब वह एसपी ऑफिस पहुंचा और एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई.
खरीदकर पिला रहे दूध
पीड़ित भैयालाल ने बताया के बच्चे को जन्म देने के दो दिन बाद ही उनकी भैंस चोरी हो गई. वह पड़वा का पेट भरने के लिए उसे बाहर से खरीदकार दूध पिला रहा है, जिसमें काफी खर्च आ रहा है. अब उसके दूध का खर्च उठाना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. भैयालाल ने कहा कि भैंस चोरी के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे, इसके बावजूद भी पुलिस उसे नहीं खोज पा रही है.
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित भैयालाल पटेल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे चोरों को वह पहचान गया था, जिसमें एक महराजगंज का यादव था और दूसरा ढड़ारी का यादव था. मैंने थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि भैंस को रामजी यादव और राजेंद्र यादव ने चुराया है. बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, मैं थाने के चक्कर लगा-लगा कर परेशान हो गया हूं.
SP ऑफिस में ही रहेगा भैंस का बच्चा
पीड़ित ने बताया कि मेरे भी छोटे-छोटे बच्चे हैं, उन्हें दूध पिलाऊं या इसे. मेरे पास मानवीय धर्म और आर्थिक संकट सभी एक साथ आन पड़े हैं, जिससे परेशान होकर मैं भैंस के पड़वे को एसपी साहब के पास लेकर आया हूं. इसे साहब के पास ही छोड़कर जाऊंगा, यह यहीं रहेगा, जब तक कि मेरी भैंस नहीं मिल जाती. या पुलिस भैंस ढूंढकर दे नहीं तो पड़वे को रखे.
क्या बोले CSP
पूरे मामले में सीएसपी अमन मिश्रा का कहना है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कर्री गांव के एक व्यक्ति की भैंस चोरी हो गई थी. वह उसके बच्चे की देखभाल उसका खर्चा नहीं उठा पा रहा तो वह उसे ही लेकर एसपी ऑफिस आ गया. हालांकि, पुलिस भैंस की तलाश कर रही है, जिसे तलाशकर उसके हवाले कर दिया जाएगा. पुलिस टीम को भैंस को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़े-दिल्ली में MP के आदिवासी नेता का बढ़ा कद, कांग्रेस ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!