MP Assistant Professor Vacancy 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 2117 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 27 फरवरी से 26 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
MP Assistant Professor Vacancy 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 2117 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए 27 फरवरी से 26 मार्च 2025 तक आवेदन किए जा सकेंगे. उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और NET/SLET/SET या PhD की डिग्री होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को एकेडमिक पे लेवल-10 के अनुसार 57,700 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष (गैर-निवासी उम्मीदवारों के लिए 33 वर्ष तक) के बीच तय की गई है.
यह भी पढ़ें: बर्ड फ्लू की दस्तक से छिंदवाड़ा में हड़कंप! चिकन-मटन की सभी दुकानें सील, प्रशासन अलर्ट पर
27 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. जिसमें इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 26 मार्च 2025 दोपहर 12 बजे तक फॉर्म भर सकेंगे. आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.mponline.gov.in या www.mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा.
यह भी पढ़ें: 'मुझे योगी आदित्यनाथ को मारना है...' MP के युवक ने यूपी CM को फोन पर दी धमकी! फिर खुद पहुंच गया थाने
वैकेंसी डिटेल्स आप नीचे देख सकते हैं-
आयुसीमा और सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और एमपी के निवासियों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है. जबकि गैर निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है. सैलरी की बात करें तो एकेडमिक पे लेवल-10 के मुताबिक 57,700 रुपये प्रति महीने सैलरी दी जाएगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!