Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर जिले से वेलेंटाइन-डे के एक दिन पहले हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दो दिन पहले वेलेंटाइन डे के खिलाफ यहा लट्ठ पूजन हुआ. यहां नहीं हिंदुवादी संगठनों चेतावनी भी दी.
Trending Photos
MP News: देश दुनिया में वेलेंटाइन डे को लेकर जहां तैयारियां चल रही हैं प्रेमी जोड़े इस दिन का इंतज़ार कर रहे हैं, वहीं इससे उलट एमपी में वेलेंटाइन डे के खिलाफ बड़ी तैयारी की जा रही है. जब इस दिन की खिलाफत के लिए लोग न केवल बयानबाजी कर रहे हैं बल्कि लट्ठ यानी डंडे भी तैयार करते दिखाई दे रहे हैं. सूबे के सागर से इसे लेकर बड़ी खबर है.
होटल, रेस्टाटेंट और काफी हाउस को चेतावनी
यहां दो दिन पहले शिवसेना और हिन्दुवादी संगठनों ने होटल रेस्टाटेंट काफी हाउस आदि में जाकर संचालको को आगाह किया था कि वेलेंटाइन डे पर कोई आयोजन न करें वरना हंगामें तोड़फोड़ के लिए वो खुद जिम्मेदार रहेंगे. एक नारे '' नजर आये बाबू शोना तो तोड़ देंगे कोना कोना'' के साथ स्टीकर और पोस्टर भी लागये थे. तो आज एक और अलग तश्वीर सामने आई है. जब बेलेंटाइन डे मानने वाले लोगो के लिए डंडे तैयार किये गए हैं.
फूहड़ता करने वाले युवाओं की पिटाई
चेताया गया है कि प्रेम के नाम पर फूहड़ता करने वाले युवाओं की पिटाई इन डंडों से होगी. आज सागर में शिव सैनिकों ने बाकायदा पंडितों पुजारियों को बुलाकर लट्ठ पूजन का कार्यक्रम किया. डंडों को चमेली का तेल पिलाया गया और फिर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ लट्ठ पूजन किया गया.
पश्चिमी सभ्यता को सहन नहीं किया जाएगा: शिवसेना
शिवसेना के उप प्रांतीय प्रमुख पप्पू तिवारी के मुताबिक, पश्चिमी सभ्यता को सहन नहीं किया जाएगा. जो भी लोग उनके सन्देश को नहीं मानेंगे उनका हश्र ठीक नहीं होगा. शिव सेना ने 14 फरवरी के लिए विशेष तैयारी की है, जिसके तहत अलग अलग टोलियां भी बनाई हैं जो पूरे समय निगरानी करेंगी और जहां भी वेलेंटाइन डे मनाया जाएगा उसे रोकेंगी.
वेलेंटाइन डे पर बाबा बागेश्वर का बयान
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बेलेंटाइन डे पर लव जेहाद जैसे मामले सामने आते हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम सबको जागना पड़ेगा. अकेले सरकारों से काम नहीं चलेगा. हम सबको आगे आना पड़ेगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!