Madhya Pradesh News: बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बुधवार को वेलेंटाइन डे पर बयान दिया. उन्होंने लव जेहाद जैसे मामले सामने आने पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हम सबको जागना पड़ेगा. अकेले सरकारों से काम नहीं चलेगा. हम सबको आगे आना पड़ेगा.
Trending Photos
MP News: बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बुधवार को वेलेंटाइन डे पर बयान दिया. उन्होंने लव जेहाद जैसे मामले सामने आने पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हम सबको जागना पड़ेगा. अकेले सरकारों से काम नहीं चलेगा. हम सबको आगे आना पड़ेगा. धीरेंद्र सास्त्री ने यह बयान उस वक्त दिया जब उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद थे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बुधवार को बागेश्वर धाम पहुंचे थे. वो पीएम मोदी के दौरे को लेकर चल रहीं व्यवस्थाओं का जायजा लेने गए थे. वीडी शर्मा ने पीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. 23 फरवरी को पीएम मोदी पीएम बागेश्वर धाम आयेंगे. पीएम मोदी बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे. बागेश्वर धाम में बुंदेलखंड का पहला कैंसर अस्पताल बनने जा रहा है.
बागेश्वर में विवाह महोत्सव
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कार्यक्रम को लेकर चर्चा की. कार्यक्रम के लिए बागेश्वर धाम समिति और प्रशासन के द्वारा विशेष रूप से तैयारी की जा रही है. बागेश्वर धाम में कन्या विवाह महोत्सव का आयोजन होगा. कन्या विवाह महोत्सव में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू भी शामिल होंगी. बागेश्वर धाम में 26 फरवरी को होने जा रहे हैं 251 जोड़ों का विवाह महोत्सव होने जा रहा है, जिसमें देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. कलेक्टर ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की रद्द कर दी है.