Madhya Pradesh News: कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ EOW ने FIR की दर्ज की है. भोपाल विकास प्राधिकरण के अफसरों और हेमंत कटारे, भाई योगेश कटारे पर FIR दर्ज की गई है. BDA के अधिकारियों और कटारे पर ISBT में भूमि आवंटन, गलत तरीके से डायवर्जन करने का आरोप है.
Trending Photos
MP News: कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ EOW ने FIR की दर्ज की है. भोपाल विकास प्राधिकरण के अफसरों और हेमंत कटारे, भाई योगेश कटारे पर FIR दर्ज की गई है. BDA के अधिकारियों और कटारे पर ISBT में भूमि आवंटन, गलत तरीके से डायवर्जन करने का आरोप है. बिना टेंडर गलत तरीके से बीडीए के अफसरों ने कटारे की कंपनी को प्लॉट आवंटित किया और कमर्शियल इस्तेमाल की अनुमति देने का मामला है.
EOW में खुद पर FIR होने पर उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा, मेरे खिलाफ जो FIRदर्ज की गई वो झूठी है. सरकार के दबाव में EOW ने केस दर्ज किया है. विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है. पहली बार जब मैं विधायक बना था तब भी 6 FIR हुई थी अदालत ने सब खारिज की थी. जिस मामले में FIR की गई वो 2004 का जब मैं स्टूडेंट था.' कांग्रेस नेता कटारे ने आगे कहा, 'मैंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए इसलिए FIR दर्ज हुई है. 70 साल की मेरी विधवा मां पर भी भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर दिया. 21 साल बाद क्यों FIR दर्ज की गई. FIR से डरूंगा नहीं दोगुनी ताकत से भ्रष्टाचार के मामले उठाऊंगा.
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
इधर, नेता प्रतिपक्ष ने उमंग ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को निशाना बनाया. उन्होंने भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री तथा अफसर शाही को आड़े हाथों लेते हुए आदिवासी दलित व आम आदमी विरोधी सरकार बताया. गरीबों तथा निर्दोषों पर थोपे जा रहे फर्जी प्रकरणों के विरुद्ध शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में सरकार को घेरे जाने के संकेत दिए.