Global Investor Summit 2025: आगामी 24 और 25 फरवरी को भोपाल में आयोजित हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार को दिल्ली में उद्योगपतियों से मुलाकात की. उन्होंने उद्योगपतियों को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने का निमंत्रण दिया.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार को दिल्ली में आगामी 24 और 25 फरवरी को भोपाल में आयोजित हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर उद्योगपतियों से मुलाकात की. सीएम ने उपस्थित सभी उद्योगपतियों को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने का निमंत्रण दिया. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश एक संसाधन संपन्न राज्य है. देश के दूसरे बड़े भौगोलिक क्षेत्रफल में फैले अपने राज्य में सभी सेक्टर में निवेश की अपार संभावनएं हैं.
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि राज्य में हर सेक्टर में निवेश की अनंत संभावनाएं हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 मध्य प्रदेश की विकास यात्रा का एक नया अध्याय होगा. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि वैश्विक निवेशकों के लिए इन्वेस्ट एमपी सर्वोत्तम अवसर है. उन्होंने वैश्विक निवेशकों को सरकार की पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया.
बैठक में 40 देशों के 51 राजनयिक और व्यापारिक प्रतिनिधि सम्मिलित हुए, जिसमें 13 राजदूत, 4 उच्चायुक्त, 5 चार्ज द अफेयर, 3 डिप्टी हेड्स, 6 काउंसलर, 5 प्रथम सचिव, 2 द्वितीय सचिव और 5 आर्थिक व व्यापारिक विशेषज्ञ शामिल थे. सीएम ने बताया कि बैठक में 4.17 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.
प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस समिट में सेक्टारल फोकस के साथ विभागीय समिट आयोजित किए जाएंगे. बड़ी संख्या में नई नीतियां लागू की जाएंगी और यह समिट पूरी तरह कार्बन न्यूट्रल रहेगा. मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा कि पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट इंदौर के स्थान पर भोपाल में आयोजित की जाएगी. अब तक आयोजित सात रीजनल इन्वेस्टर समिट में पिछले एक वर्ष में रुपए 3.5 लाख करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.
अवाडा ग्रुप के अध्यक्ष विनीत मित्तल ने प्रदेश की उद्योग नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में समयबद्ध रूप से उद्योगपतियों को आ रही कठिनाइयों का शीघ्र निराकरण किया जाता है. उन्होंने बताया कि वह प्रदेश में हरित ऊर्जा के क्षेत्र में रुपए 50000 करोड़ का निवेश करने वाले हैं, जिससे बुंदेलखंड और मालवा क्षेत्र को विशेष लाभ मिलेगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!