छात्राओं को गुलाब देकर कहता था प्रोफेसर घूमने चलो, लड़की ने दोस्त के साथ मिलकर सिखाया सबक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2643465

छात्राओं को गुलाब देकर कहता था प्रोफेसर घूमने चलो, लड़की ने दोस्त के साथ मिलकर सिखाया सबक

Madhya Pradesh News: ग्वालियर के प्रसिद्ध माधव कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यहां एक टीचर छात्राओं को गुलाब देकर उन्हें बाहर घूमने-फिरने के लिए कहता था. इस पर एक छात्रा ने अपनी दोस्त के साथ मिलकर उसकी शिकायत की है. 

छात्राओं को गुलाब देकर कहता था प्रोफेसर घूमने चलो, लड़की ने दोस्त के साथ मिलकर सिखाया सबक

MP News: ग्वालियर के माधव महाविद्यालय में छात्राओं से अनैतिक मंसूबे पूरे करने के लिए उन्हें प्रलोभन देने वाले अश्लील शिक्षक की करतूत सामने आई है. आरोप है कि टीचर छात्राओं को अकेले में बुलाकर कभी गुलाब देता है तो कभी बेड टच कर अकेले घुमाने की फरमाईश रखता है. छात्रा ने टीचर को सबक सिखाने एक अन्य छात्रा के साथ थाने जा कर शिकायत की है. मामला गंभीर होने पर पुलिस ने तुरंत पीड़ित छात्रा की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, ग्वालियर के नई सड़क स्थित माधव महाविद्यालय के बीए सेकंड ईयर की छात्रा ने शिकायत की है कि वह कॉलेज में एनसीसी की कैडेट है. एनसीसी में ही शिक्षक दिनेश सिंह कुशवाह पदस्थ है. वह उसे पिछले 6 माह से काफी परेशान कर रहे हैं. आरोपी टीचर छात्रा के साथ अभद्रता एवं उसे अनावश्यक रूप स्पर्श करता है. इतना ही नहीं वह अकेले में बुलाकर गुलाब का फूल देकर अश्लील इशारे करता है. 

निकालने की धमकी देता था टीचर
पीड़िता ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी टीचर ने उसे धमकी दी कि यह बात किसी को बताई तो तुझे एनसीसी निकाल दूंगा. पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी ने अकेले उस पर ही बुरी नजर नहीं डाली बल्कि उसकी साथी और एक अन्य छात्रा के साथ भी वह हरकत कर चुका है. हद तो तब हुई जब आरोपी टीचर ने छात्रा को बैड टच करते हुए उसे अकेले खजुराहो ले जाने की फरमाईश रख दी. इससे परेशान होकर छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को भी बताई है. 

प्रोफेसर का किया सस्पेंड
जब पीड़िता टीचर की हरकतों से परेशान हो गई तो उसने कॉलेज प्रबंधन और पुलिस से शिकायत की है. इसको देखते हुए कॉलेज प्रबंधन द्वारा आरोपी टीचर के खिलाफ निलबंन की प्रोसेस शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि छात्रा ने लिखित में शिकायत की है उसकी शिकायत पर कॉलेज में जांच कमेटी बनाई गई है तो वहीं पुलिस भी पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Trending news