Madhya Pradesh News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भोपाल में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की. सिंधिया ने मुलाकात के बाद महाकुंभ में स्नान को लेकर जानकारी दी, वहीं नरोत्तम मिश्रा ने स्वयं के प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया.
Trending Photos
MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भोपाल में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भी कल प्रयागराज कुंभ में जाऊंगा भगवान के झुककर प्रति प्रणाम करूंगा. वहां बैठकर तर्पण करना और भगवान का नाम लेना हम सब का दायित्व है. बॉर्डर इलाके में श्रद्धालुओं के परेशान होने पर सिधिया ने कहा कि शाही स्नान के दिन पूरे देश का विश्व की जनता वहां पहुंच रही है. मैंने अपने आप में सोचा किसी को कठिनाई न हो. इसीलिए मैं दूसरे दिन जाकर दर्शन करूंगा.
इधर, स्वयं के प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ पर पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के दौड़ में मैं नहीं हूं पार्टी काम देती रहे में काम करता रहूंगा. अलग अलग जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि जिम्मेदारियां पार्टी देती रहे पार्टी का आभार शीर्ष नेतृत्व का आभार. चुनाव के बाद जॉइनिंग का काम दिया, महाराष्ट्र का काम दिया, दिल्ली का दिया.
प्रदेश अध्यक्ष चुनाव पर क्या बोले नरोत्तम?
प्रदेश अध्यक्ष चुनाव को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संगठन की प्रक्रिया है. मंडल हो गए, जिला हो गए, फिर प्रदेश होंगे पहले दिल्ली निपटे. प्रयागराज में कांग्रेस के अव्यवस्था के आरोप पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. इतना बड़ा कुंभ का स्नान हुआ है. सनातन का पर्व है. उनके नेता जातियों की बात करते थे. हिंदुस्तान को बांटने की गांधी परिवार शुरू से कोशिश करते हैं. टुकड़े-टुकड़े गैंग की बात करते हैं. वहां जाकर वहां देखें कैसी आस्था वहां पर दिख रही है. सनातन पर उंगली उठाते हैं. यह लोग वह लोग हैं जो हिंदू हिंदू में फर्क करना चाहते हैं और यह सब धराशाई हो गया प्रयागराज में.
दिग्विजय की महाकुंभ में डुबकी पर दिया बयान
दिग्विजय की आस्था की डुबकी लगाने पर मिश्रा ने कहा कि वह ऐसा करते रहते हैं दोनों नाव पर पैर रखकर चलने का उनके स्वभाव में ही है. थोड़े दिन के बाद उन्हें उज्जैन के अंदर का पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा सुनाई देने लगता है. खरगोन के अंदर हुए दंगे पर वह फर्जी ट्वीट कर देते हैं और भगवा झंडा लगवा देते हैं. इनकी मानसिकता को पूरा देश समझता है वह आतंकवादी की मौत पर आंसू बहाने वाले हैं. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बेटे जयवर्धन सिंह के साथ माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर त्रिवेणी संगम में स्नान किया.