शव सत्याग्रह से यूनियन कार्बाइड के कचरे का विरोध, सरकार को दी बड़ी चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2643595

शव सत्याग्रह से यूनियन कार्बाइड के कचरे का विरोध, सरकार को दी बड़ी चेतावनी

Madhya Pradesh News: धार के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में यूनियन कार्बाइड भोपाल के जहरीले कचरे के निपटान का विरोध अब तेज हो गया है. बुधवार को महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर पीथमपुर बचाओ समिति के 12 सदस्यों ने गांधीवादी तरीके से शव सत्याग्रह कर अपनी नाराजगी जाहिर की.

शव सत्याग्रह से यूनियन कार्बाइड के कचरे का विरोध, सरकार को दी बड़ी चेतावनी

MP News: धार के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में यूनियन कार्बाइड भोपाल के जहरीले कचरे के निपटान का विरोध अब तेज हो गया है. बुधवार को महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर पीथमपुर बचाओ समिति के 12 सदस्यों ने गांधीवादी तरीके से शव सत्याग्रह कर अपनी नाराजगी जाहिर की. प्रदर्शनकारियों ने 12 बजकर 12 मिनट पर शव की मुद्रा में लेटकर 12 मिनट तक विरोध जताया.

पीथमपुर बचाओ समिति के अध्यक्ष डॉ. हेमंत हीरोले ने बताया कि 1 जनवरी 2025 की रात को भोपाल से 12 कंटेनरों में जहरीला कचरा रामकी एनवायरो कंपनी में लाया गया. उनका कहना है कि अगर इस कचरे का निपटान पीथमपुर में किया गया, तो पूरा शहर और आसपास के गांव गंभीर प्रदूषण की चपेट में आ सकते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इसे रोकने के कदम नहीं उठाए, तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा. 

प्रशासन पर लगाया ये आरोप
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर चिंताओं को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया. यह शव सत्याग्रह (आसन ) सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का सांकेतिक प्रयास था. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार और प्रशासन ने इस मामले को हल्के में लिया, तो इसका परिणाम और भी व्यापक हो सकता है आगे आंदोलन तेज होगा. सामाजिक कार्यकर्ता संदीप रघुवंशी ने कहा कि आज हमने सांकेतिक आसन लगाकर शासन प्रशासन को सरकार को चेताया है. हम चाहते हैं कि यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर में न जले इसका निपटान और कहीं किया जाए जिससे पीथमपुर में शांति बनी रहे.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news