Congress Mhow Rally: मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस की रैली लिए नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस रैली में शामिल हो रहे हैं.
Trending Photos
MP Congress: इंदौर के महू में आज कांग्रेस की बड़ी रैली है, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए, राहुल गांधी ने सभा को संबोधन शुरू करते ही बीजेपी पर निशाना साधा है. बता दें कि कांग्रेस की यह रैली संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में हो रही है, कांग्रेस की रैली का नाम 'जय भीम, जय बापू, जय संविधान' रखा गया है. इस रैली में कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी शामिल हो रहे हैं.
राहुल गांधी का ऐलान कराएंगे जातिगत जनगणना
राहुल गांधी ने कहा कि देश में हो दिल्ली में हो या मध्य प्रदेश में जहां भी कांग्रेस की सरकार बनेगी वहां हम जातिगत जनगणना करेंगे. तेलंगाना में हमारी सरकार बनने के बाद ही हमने जातिगत जनगणना शुरू करा रहे हैं. संविधान ने इस देश के गरीबों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को लड़ने का अधिकार दिया है. क्योंकि संविधान के पहले तक सिर्फ राजा-महाराजों का ही अधिकार था, लेकिन संविधान ने ही हमें यह अधिकार दिए हैं.
'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है.'
राहुल गांधी ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश कांग्रेस के बब्बर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं कि वह हमेशा संविधान की रक्षा के लिए लड़ते हैं. लेकिन हम मिलकर लड़ना है, क्योंकि हमें मिलकर 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है.' राहुल गांधी ने कहा कि देश का पैसा अरबपतियों की जेब में जा रहा है. लाखों करोड़ों रुपए उनकी जेब से निकाला जाएगा. लेकिन यह पैसा जाता है इसका कभी हिसाब नहीं दिया जाता है. मोदी ने 16 लाख करोड़ अरबपतियों का कर्ज माफ किया है. उन्होंने कहा कि देश का बजट 90 अफसर बताते हैं, लेकिन इन अफसरों में पांच प्रतिशत भी दलित और आदिवासी नहीं होते हैं. जबकि देश में पिछड़ों की आबादी 50 प्रतिशत है. राहुल ने कहा आज की लड़ाई, संविधान और बीजेपी-आरएसएस के बीच में है. देश में प्राइवाइटजेशन बढ़ रहा है. आज सबकुछ निजी हाथों में जा रहा है. केवल और केवल निजीकरण हो रहा है.
संविधान बदलना चाहती है बीजेपी: राहुल गांधी
राहुल गांधी 2 साल बाद फिर से महू पहुंचे, जहां उन्होंने मंच पर पहुंचते ही कहा कि कैसे आप लोग, राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहकर बुलाया और बीजेपी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया था, क्योंकि वह 400 सीटें लाकर संविधान बदलना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन ने उन्हें रोका. अगर इस देश में संविधान बदल गया तो देश के गरीबों का सबसे ज्यादा नुकसान होगा . राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन देश में गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा, दलितो-आदिवासियों के लिए कुछ नहीं बचेगा, बीजेपी का लक्ष्य है. उन्होंने एक बार फिर उद्योगपति अंडानी और अंबानी के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है.
महू में कांग्रेस ने बनाए थे 2 बड़े मंच
महू में होने वाली कांग्रेस की रैली के लिए महू में 2 बड़े मंच बनाए गए हैं, पहले मंच पर राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम और सभी प्रदेशों के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बैठेंगे. इसके अलावा कांग्रेस के एआईसीसी पदाधिकारी भी पहले मंच पर ही होंगे. वहीं कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता पहले मंच पर होंगे. वहीं दूसरे मंच पर कांग्रेस को सभी विधायक और नेता शामिल होंगे. दूसरे मंच पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी और जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को जगह मिलेगी. वहीं बाकि सीनियर कार्यकर्ताओं के लिए भी खास व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ेंः MP के महू में कांग्रेस का मेगा शो, राहुल गांधी यहां से क्यों कर रहे बड़ी रैली ?
प्रियंका गांधी का दौरा निरस्त
कांग्रेस सांसद और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी महू में दौरा तय हुआ था, लेकिन उनका दौरा निरस्त हो गया है, बताया जा रहा है कि वह महू नहीं आएगी. क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज से प्रचार में उतर रही हैं, ऐसे में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ही इस रैली को संबोधित करेंगे. वहीं पीसीस चीफ जीतू पटवारी, उमंग सिंघार भी रैली को संबोधित करेंगे. कांग्रेस की यह साल की पहली बड़ी रैली है.
वहीं संविधान के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी अब खुलकर आमने-सामने आ चुकी है. बीजेपी भी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है, ऐसे में इस रैली को लेकर प्रदेश का सियासी पारा गर्माया हुआ है. वहीं महू में पुलिस ने भी व्यवस्था संभाल रखी है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के लिए संविधान पॉकेट में रखने की चीज...! विजयवर्गीय का राहुल गांधी पर हमला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!