Aaj ki Taaza Khabar: भारतीय अप्रवासियों के तीसरे जत्थे को लेकर अमेरिकी विमान रविवार को अमृतसर के श्री गुरु राम दास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. 112 निर्वासित यात्रियों वाली इस उड़ान में सबसे अधिक संख्या हरियाणा के लोगों की है.
Trending Photos
112 भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा अमेरिका का तीसरा विमान
भारतीय अप्रवासियों के तीसरे जत्थे को लेकर अमेरिकी विमान रविवार को अमृतसर के श्री गुरु राम दास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. 112 निर्वासित यात्रियों वाली इस उड़ान में सबसे अधिक संख्या हरियाणा के लोगों की है. 112 निर्वासित लोगों में से 44 हरियाणा से, 33 गुजरात से, 31 पंजाब से, दो उत्तर प्रदेश से और एक-एक हिमाचल और उत्तराखंड से हैं.
#WATCH | Punjab: Aircraft carrying the third batch of illegal Indian immigrants lands in Amritsar as it arrives from the US. pic.twitter.com/siuyMUTbMP
— ANI (@ANI) February 16, 2025
प्रयागराज में बढ़ाई गई सुरक्षा
महाकुंभ नगर: एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो घटना घटी है, वह दुखद है. इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है, जिस वजह से दिल्ली से चली ट्रेनें काफी देरी से प्रयागराज पहुंची हैं. यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर देर रात तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्नान चलेगा. इसको देखते हुए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का भी समय बढ़ाया गया है, ताकि यहां आने वाला हर श्रद्धालु संगम में स्नान कर सके.'
एस जयशंकर ने ओमान के अपने समकक्ष के साथ कई मुद्दों पर की बातचीत
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को ओमान के अपने समकक्ष बद्र अलबुसैदी के साथ व्यापार, निवेश और ऊर्जा सुरक्षा में द्विपक्षीय सहयोग पर व्यापक चर्चा की. जयशंकर आठवें हिंद महासागर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे हैं.
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में नियंत्रण रेखा पर चौकी पर पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
18 को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
दिल्ली भाजपा कार्यालय में कल विधायक दल की बैठक होगी. कल होने वाली विधायक दल की बैठक की व्यवस्था की तैयारियों को लेकर जायजा लेने के लिए पहुचें केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा. राम लीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह 18 तारीख को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह.
NDLS भगदड़ मामला, रेलवे ने गठित की 2 सदस्यीय जांच टीम
- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. भगदड़ का कारण पता लगाने के लिए रेलवे प्रशासन ने दो सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस समिति में नॉर्दर्न रेलवे के पीसीसीएम नरसिंग देव और पीसीएससी नॉर्दर्न रेलवे के पंकज गंगवार शामिल हैं. घटना की एचएजी (हायर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड) यानी उच्च प्रशासनिक ग्रेड जांच शुरू कर दी गई है. समिति को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की वीडियो फुटेज समेत उपलब्ध सभी सबूतों का विश्लेषण करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
- इससे पहले उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने आईएएनएस को बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना घटी, जो प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 के बीच सीढ़ियों पर हुई थी. इस घटना में कई यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ अन्य यात्रियों के गिरने के कारण चपेट में आ गए. जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस खड़ी थी, जबकि 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी. घटना उस समय हुई जब फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से यात्री प्लेटफॉर्म की तरफ जा रहे थे, और सीढ़ियों पर फिसल कर गिर गए, जिसके कारण अन्य यात्री भी चपेट में आ गए. इस दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय कमेटी द्वारा जांच की जा रही है.
- उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद यह अफवाह फैलने लगी कि गाड़ियों का प्लेटफॉर्म बदलने के कारण भगदड़ मची, जिससे यह दुर्घटना हुई. ऐसा नहीं है. गाड़ियों का प्लेटफॉर्म बदलने के बारे में जो खबरें फैल रही हैं, वह पूरी तरह से निराधार हैं. कोई ट्रेन न तो रद्द की गई थी और न ही किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला गया था. उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान रेलवे ने पांच से छह मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था, लेकिन ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने के बारे में कोई सच्चाई नहीं है.
रेलवे सीपीआरओ ने यह भी पुष्टि की कि रात भर सामान्य रूप से ट्रेनें चलती रहीं और स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य है. उन्होंने जनता से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और घटना की जांच चल रही है.
महाकुंभ का हवाई सर्वे करने पहुंचे सीएम योगी-
#WATCH | #MahaKumbh2025: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath conducts an aerial survey of the Maha Kumbh area in Prayagraj. pic.twitter.com/hLLdEHV5SH
— ANI (@ANI) February 16, 2025
'अचानक घोषणा हुई कि ट्रेन प्लेटफॉर्म 14 पर आएगी'
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में जान गंवाने वाले एक व्यक्ति की रिश्तेदार पूनम देवी एलएनजेपी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचीं. उन्होंने बताया, "अचानक घोषणा हुई कि ट्रेन प्लेटफॉर्म 14 पर आएगी, जिसके बाद लोग दौड़ने लगे और भगदड़ मच गई... मुझे जानकारी मिली कि शव यहां रखे गए हैं, इसलिए अपने रिश्तेदार का शव लेने आई हूं. हम छपरा, बिहार जा रहे थे... मुझे अपनी ट्रेन टिकट के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही पता है कि कौन सी ट्रेन पकड़नी थी."
#WATCH | New Delhi Railway Station Stampede | Poonam Devi, a relative of a deceased, arrives at LNJP Hospital mortuary to receive the body of her relative, says, "There was suddenly an announcement that the train will be coming on platform 14. People started running, and there… pic.twitter.com/IAJ5a3JrI1
— ANI (@ANI) February 16, 2025
पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ मामले में मुआवजे का ऐलान हुआ है. मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जा रहा है. जबकि गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपए दिए जा रहे हैं. इसके अलावा मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.
9 बिहार.. 8 दिल्ली.. 1 हरियाणा, कुल 18 की मौत
जानकारी सामने आई है कि मरने वालों में 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे हैं. इनमें सबसे ज्यादा बिहार के 9, दिल्ली के 8 और एक हरियाणा का रहने वाला है.
राष्ट्रपति ने जताया शोक
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौतों की खबर से गहरा दुःख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
Stampede at New Delhi railway station | "Deeply anguished to know about the loss of lives in a stampede at New Delhi Railway station. I extend my heartfelt condolences to the bereaved families and pray for speedy recovery of those injured," tweets President Droupadi Murmu pic.twitter.com/oiDY8bn7EM
— ANI (@ANI) February 16, 2025
LNJP अस्पताल के बाहर कड़ी सुरक्षा..
दिल्ली स्थित LNJP अस्पताल के बाहर सुबह कड़ी सुरक्षा की गई है. यहां कल रात करीब 10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में घायल लोग भर्ती हैं. इस भगदड़ में 18 लोगों की जान गई, जिनमें 14 महिलाएं शामिल हैं.
#WATCH | Delhi | Morning visuals from outside of the LNJP hospital where those injured in the stampede that occurred at New Delhi railway station yesterday around 10 PM are admitted
18 people including 14 women lost their lives in the stampede pic.twitter.com/oJkF9T6nWr
— ANI (@ANI) February 16, 2025
प्रयागराज महाकुंभ में 'नो व्हीकल डे'
भीड़ को काबू करने के लिए मेला प्रशासन के इंतजाम आमतौर पर शनिवार और रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचते हैं. ऐसे में स्थानीय मेला प्रशासन ने कुछ सुरक्षा कदम भी उठाए हैं. भीड़ को देखते हुए एक बार फिर महाकुंभ को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. मेला अधिकारी के मुताबिक, 15 फरवरी शनिवार और 16 फरवरी रविवार को सभी तरह के वाहनों के प्रवेश को महाकुंभ नगर में रोक दिया गया है. मेले के अंदर इमरजेंसी वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे.
प्रयागराज जंक्शन पर कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद प्रयागराज जंक्शन पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. आरपीएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशन परिसर के साथ फुट ओवर ब्रिज पर भी व्यवस्था संभाल ली है.
नई दिल्ली की घटना से बहुत दिखी- सीएम हिमंता
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी दिल्ली भगदड़ की घटना पर अफसोस जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मैं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आ रही भयानक खबर से बेहद दुखी हूं. असम के लोगों की ओर से, हम उन लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने भगदड़ में अपने प्रियजनों को खो दिया है. हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ उन लोगों के साथ हैं जो घायल हुए हैं.'
पीड़ित परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं- नितिन गडकरी
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चौंकाने वाली घटना. भगदड़ में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं.' शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना.'
भगदड़ की खबर परेशान करने वाली- महाराष्ट्र सीएम
महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की खबर परेशान करने वाली और दुखद है. हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'
रेलवे बोर्ड के आला अफसरों ने लिया जायजा
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक, सूचना और प्रचार, दिलीप कुमार कहते हैं, 'हमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ के कारण यात्रियों के बेहोश होने की जानकारी मिली. प्रभावित यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक और दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इंतजाम सुनिश्चित करवाए.'
पूरी टीम लोगों की सहायता के लिए काम कर रही- रेल मंत्री
एक्स पर अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से बेहद दुखी हैं. मेरी प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. पूरी टीम उन सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है जो इस दुखद घटना से प्रभावित हुए हैं.
Deeply saddened by the unfortunate stampede that occurred at New Delhi Railway Station. My prayers are with all those who have lost their loved ones. The entire team is working to assist all those who have been affected by this tragic incident.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 15, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर जताया दुख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना पर दुख जताया है. उन्होंने पोस्ट करके कहा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से विनाशकारी खबर. रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण लोगों की मौत से मैं बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."
Devastating news from New Delhi Railway Station. I am extremely pained by the loss of lives due to stampede on Railway platform. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. Praying for the speedy of the injured.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 15, 2025
घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने पोस्ट करके नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की. दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए. इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना- दिल्ली एलजी
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने भी पोस्ट करके घटना पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण लोगों की जान जाने और घायल होने की एक दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है. इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति का समाधान करने के लिए कहा है. सीएस को डीडीएमए उपाय लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है. सभी अस्पताल संबंधित आकस्मिकताओं से निपटने के लिए तैयार हैं. सीएस और सीपी को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया है. मैं लगातार ऑपरेशनों की निगरानी कर रहा हूं.'
There has been an unfortunate incident at New Delhi Railway Station.
Have spoken to Chief Secretary & Police Commissioner and asked them to address the situation.CS has been asked to deploy relief personnel.
Have instructed CS & CP to be at the site and take control of…
— LG Delhi (@LtGovDelhi) February 15, 2025
पीएम मोदी ने घटना पर जताया शोक
पीएम मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना से बेहद व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं.'
Distressed by the stampede at New Delhi Railway Station. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. I pray that the injured have a speedy recovery. The authorities are assisting all those who have been affected by this stampede.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2025
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.