Advertisement
trendingPhotos2652066
photoDetails1hindi

मम्मी-पापा न पढ़ लें गर्लफ्रेंड की WhatsApp Chat, इस Secret Trick से छिपाएं

WhatsApp  पर आप अपनी चैट को आसानी से छिपा सकते हैं. जिसके बाद आपकी प्राइवेट चैट को आपके सिवा कोई भी नहीं पढ़ पाएगा. जानिए क्या है ये WhatsApp की ये Secret Trick.

WhatsApp

1/5
WhatsApp

WhatsApp पर एक से बढ़कर एक फीचर्स हैं. कुछ फीचर्स के बारे में तो जानकारी लोगों को होती है लेकिन कुछ अपडेट्स दौड़-भाग भरी जिंदगी में छूट ही जाते हैं. आपको बताते हैं कि आप अपनी चैट्स को कैसे छिपा सकते हैं. 

WhatsApp Tips

2/5
WhatsApp Tips

WhatsApp पर चैट्स को छिपाने के लिए एक सेटिंग को ऑन करने की जरूरत होगी. जिसके बाद आपकी प्राइवेट चैट को कोई भी नहीं पढ़ पाएगा. ये फीचर है WhatsApp का चैट लॉक फीचर. जिसकी वजह से आपकी प्राइवेट चैट आप सिक्योर कर सकते हैं.

WhatsApp टिप्स एंड ट्रिक्स

3/5
WhatsApp टिप्स एंड ट्रिक्स

WhatsApp का चैट लॉक फीचर ऑन करने के लिए सबसे पहले WhatsApp को ओपन करें. इसके बाद उस चैट पर होल्ड (लॉन्ग प्रेस) कर के रखिए जिसे आप लॉक करना चाहते हैं.

WhatsApp चैट लॉक

4/5
WhatsApp चैट लॉक

इसके बाद टॉप राइट में दिख रहे तीन डॉक्ट्स पर टच करें. यहां आपको लॉक चैट का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर टच करें. ऐसा करते ही आपकी चैट लॉक चैट में मूव हो जाएगी और कोई भी आपकी चैट को नहीं देख पाएगा.

 

WhatsApp पर चैट आर्काइव

5/5
WhatsApp पर चैट आर्काइव

इसके अलावा आप चाहें तो WhatsApp पर चैट को आर्काइव भी कर सकते हैं. आर्काइव चैट WhatsApp के मुख्य चैट पेज पर शो नहीं होती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़