Delhi CM Rekha Gupta: भाजपा ने एक बार फिर से चौंकाते हुए रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान सौंप दी. दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें उपराज्यपाल वीके सक्सेना ( LG VK Saxena ) ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस तरह से शालीमार बाग ने दूसरी बार दिल्ली को सीएम दिया है.
Trending Photos
Delhi News: रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें उपराज्यपाल वीके सक्सेना ( LG VK Saxena ) ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इससे पहले चर्चा थी कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के नेशनल कोऑरिडिनेटर अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) को हराने वाले परवेश साहिब सिंह वर्मा ( Parvesh Verma ) को दिल्ली का नया सीएम बनाया जाएगा. लेकिन, भाजपा ने एक बार फिर चौंकाते हुए रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान सौंप दी. इस तरह से शालीमार बाग ने दूसरी बार दिल्ली को सीएम दिया है.
दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और परवेश साहिब सिंह वर्मा का शालीमार बाग के खास कनेक्शन है. साल 1996 में शालीमार बाग से विधायक साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे. यह दूसरा मौका है, जब शालीमार बाग विधानसभा से विधायक को दिल्ली का सीएम बनाया गया है. इस तरह से राजधानी में टॉप पद संभालने वाली शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र की विधायक रेखा गुप्ता दूसरी नेता बन गई हैं.
इसी विधानसभा सीट से भाजपा नेता परवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा भी विधायक रहे थे और साल 1996 से 1998 तक दिल्ली के सीएम रहे. हालांकि, 1998 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने उनकी जगह सुषमा स्वराज को दिल्ली की कमान सौंप दी थी.
मदनलाल खुराना के बाद साहिब सिंह वर्मा को मिली थी कमान
वहीं, साल 1993 के विधानसभा चुनाव में मदनलाल खुराना दिल्ली के सीएम चुने गए थे, लेकिन कुछ वक्त के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद साहिब सिंह वर्मा मुख्यमंत्री बनाए गए थे.
शालीमार बाग में 1993 का जनादेश
1993 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपा ने साहिब सिंह वर्मा और कांग्रेस ने एससी वत्स को चुनाव मैदान में उतारा था. साहिब सिंह वर्मा ने कांग्रेस के उम्मीदवार को 21 से ज्यादा वोट से शिकस्त दी थी. इस साल हुए चुनाव में कुल 23 उम्मीदवारों ने शालीमार बाग सीट से अपनी किस्मत आजमाई थी. मगर, 21 कैंडिडेट्स अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे.
हाई-प्रोफाइल सीटों में शुमार
दिल्ली के पुराने इलाकों में गिनी जाने वाली शालीमार बाग सीट उत्तर पश्चिम दिल्ली के अंतर्गत आती है. यह सीट राजधानी की अहम और हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार है. पहले यह सीट बाहरी दिल्ली विधानसभा का हिस्सा हुआ करती थी, लेकिन 2008 में इसे चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के तहत शामिल कर लिया गया.
रेखा गुप्ता पहली बार बनी हैं विधायक
रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक बनी हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार बंदना कुमारी को 29,595 मतों के अंतर से मात दी थी.
करीब तीन दशक बाद BJP की सत्ता में वापसी
27 साल बाद भाजपा दिल्ली की सत्ता में वापस आई है. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला सीएम बनी हैं. रेखा गुप्ता के साथ 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली, जिनमें परवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह शामिल हैं. (आईएएनएस इनपुट के साथ )