WATCH: दिल्ली में आप की करारी हार पर जमकर बरसे कुमार विश्वास, देखिए क्या कुछ नहीं कहा
Advertisement
trendingNow12637684

WATCH: दिल्ली में आप की करारी हार पर जमकर बरसे कुमार विश्वास, देखिए क्या कुछ नहीं कहा

Kumar Vishwason Delhi Election results: कुमार विश्वास ने कहा, ' दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे मेरे लिए किसी व्यक्तिगत प्रसन्नता या दुख का विषय नहीं है. लेकिन इस बात की मुझे जरूर प्रसन्नता है कि इंसाफ हुआ. उम्मीद करता हूं कि आने वाले लोग और अन्य राजनीतिक पार्टियां इससे सबक सीखेंगे और सत्ता मिलने के बाद अहंकारी नहीं होंगे.'

WATCH: दिल्ली में आप की करारी हार पर जमकर बरसे कुमार विश्वास, देखिए क्या कुछ नहीं कहा

Delhi Election Results: दिल्ली चुनाव के जनादेश में बीजेपी की प्रचंड जीत और आम आदमी पार्टी का सफाया होने के बाद कभी 'आप'के पाले में रहे रामकथा गायक और कवि कुमार विश्वास ने  विजेताओं को बधाई देते हुए, आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है. पूर्व AAP नेता कुमार विश्वास ने कहा, 'जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे. वहीं मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने AAP पार्टी के कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए किया. उसने आम आदमी के अरमानों और सपनों को कुचल दिया. दिल्ली अब उससे मुक्त हो गई है. उस शख्स ने लोगों के सपनों को अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए इस्तेमाल किया. आज, न्याय मिल गया है. जब हमें मनीष सिसौदिया के जंगपुरा से हारने की खबर मिली - तो वो रो पड़ीं...' 

कुमार विश्वास का तंज

'मित्रों की पीठ में छुरा घोंपा, गुरु को धोखा दिया...महिलाओं को पिटवाया'

विश्वास ने कहा, 'मेरे लिए यह व्यक्तिगत प्रसन्नता या दुख का विषय नहीं है. लेकिन इस बात की प्रसन्नता जरूर है कि इंसाफ हुआ. उम्मीद करता हूं कि आने वाले लोग और अन्य राजनीतिक पार्टियां इससे सबक सीखेंगे और सत्ता पाने के बाद अहंकारी नहीं होंगे. दिल्ली के नागरिकों को मैं अच्छे शासन के लिए बधाई देता हूं. भारतीय जनता पार्टी अपने नेतृत्व में सरकार बनाकर दिल्ली के जो दुख थे पिछले 10 वर्षों में उसे दूर करे. मैं AAP के समस्त कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि आपने जिस किसी भी लोभ लालच में सबकुछ जानते हुए एक ऐसे व्यक्ति के समर्थन में काम किया, जिसने अपने मित्रों की पीठ में छुरा घोंपा, अपने गुरु को धोखा दिया, अपने साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली महिलाओं को अपने घर लाकर पिटवाया. अब उससे आशा लगानी छोड़ें. अपना-अपना जीवन देखें.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news